Move to Jagran APP

Royal Enfield Himalayan में मिलेंगे अब 6 कलर ऑप्शन, कंपनी ने किया इन रंगों को बाय !

Royal Enfield Himalayan रॉयल एनफील्ड यानी देशी भाषा में बोले तो बुलेट सबसे अधिक युवाओं की पसंद है। अगर आप भी अपने लिए बुलेट लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में रॉयल एनफील्ड हिमालयन को तीन नए पेंट थीम मिले हैं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Published: Sat, 26 Nov 2022 01:47 PM (IST)Updated: Sat, 26 Nov 2022 01:47 PM (IST)
Royal Enfield Himalayan में मिलेंगे अब 6 कलर ऑप्शन, कंपनी ने किया इन रंगों को बाय !
Royal Enfield Himalayan मिलेंगे अब 6 कलर ऑप्श

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन से पर्दा हटा दिया है, जिसकी कीमत 2.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम से शुरू होती हैं। अपडेट के हिसाब से नई मोटरसाइकिल में नए कलर ऑप्शन और नए फीचर्स मिल रहे हैं। नए बदलावों के साथ ये मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के मामले में भी मोटरसाइकिल पहले जैसे ही है। इसमें  21/17-इंच स्पोक व्हील्स है,जो डुअल-स्पोर्ट रबर, स्विचेबल ABS और ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के साथ आते हैं। 

loksabha election banner

Royal Enfield Himalayan नए पेंट थीम

भारतीय बाजार में बुलेट का दबदबा काफी है। इसे सबसे अधिक युवाओं द्वारा पसंद किया जाता है। कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए स्टाइल के मोटरसाइकिल या फिर कलर अपडेट लेकर आती रहती है। आपको बता दे रॉयल एनफील्ड हिमालयन को हाल ही में तीन नए पेंट थीम के रूप में कलर अपडेट मिले हैं।

Royal Enfield Himalayan कलर ऑप्शन

कलर ऑप्शन के साथ इसे बाजार में कुल छह कलर ऑप्शन मिले है। ग्रेवल ग्रे, पाइन ग्रीन और ग्रेनाइट ब्लैक वाले मौजूदा कलर पैलेट में अब ड्यून ब्राउन, ग्लेशियर ब्लू और स्लीट ब्लैक कलर शामिल है। इसी बीच कंपनी ने लेक ब्लू, रॉक रेड और मिराज सिल्वर पेंट थीम को बंद कर दिया है।

Royal Enfield Himalayan स्टाइल

इसमें परिवर्तन के रूप में कलर अपडेट के साथ यूएसबी पोर्ट भी जोड़ा गया है। स्टाइल वहीं है और हिमालयन गोल हेडलाइट, टिंटेड विंडस्क्रीन, बीक-स्टाइल फ्रंट फेंडर, स्प्लिट-सीट, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और वायर-स्पोक व्हील जैसे डिजाइन मिलते हैं। ये पहिए ट्यूब-टाइप टायर्स में लगे हैं।

Royal Enfield Himalayan इंजन

रॉयल एनफील्ड हिमालयन में 411 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल होता है। इसे फाइव स्पीड के गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह 6,500rpm पर 24.3bhp का अधिकतम आउटपुट और 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग पूरे भारत में खुली है।

Tata Tiago EV की बुकिंग हुई 20 हजार से अधिक, फिलहाल 4 महीने तक वेटिंग पीरियड

XUV700 और स्कॉर्पियो की लगभग 2 लाख से अधिक की पेंडिंग बुकिंग हुई, इतने फीसदी हुई बढ़ोतरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.