Exclusive: Royal Enfield Himalayan Electric टेस्टिंग के दौरान स्पॉट, दिखे कई बेहतरीन फीचर्स
Royal Enfield Himalayan Electric की टेस्टिंग लद्दाख में चल रही है। यह इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक 2023 EICMA शो में HIM-E प्रोटोटाइप के रूप में दिखी थी। यह हेनले लद्दाख में स्पॉट हुई। इस बाइक में सिंगल-पीस सीट ऊंची विंडस्क्रीन और LED लाइटिंग है। इसमें स्पोक टाइप व्हील्स और नॉबी टायर्स हैं। परफॉर्मेंस की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन हिमालयन 450 के बराबर होने की उम्मीद है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield Himalayan Electric की टेस्टिंग कई दिनों से लद्दाख चल रही है। इस दौरान इसके कई चीजों के बारे में पता चला। यह एक इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक होने वाली है। इसे कंपनी 2023 EICMA शो दिखाया था, जो सबसे पहले उनके इलेक्ट्रिक ऑफ-रोडर प्रोटोटाइप, HIM-E (Himalayan Electric) की झलक थी। HIM-E के बाद, रॉयल एनफील्ड ने 2024 EICMA शो में फ्लाइंग फ्ली रेंज की मोटरसाइकिल- FF.C6 और FF.S6 भी को शोकेस किया था। अब ऐसा लगता है कि रॉयल एनफील्ड ने HIM-E के प्रोडक्शन वर्जन को डेवलप कर लिया है, जिसे हिमालयन इलेक्ट्रिक कहा जा सकता है। इसे हाल ही में हेनले लद्दाख में स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक में क्या कुछ खास देखने के लिए मिला है?
एडवेंचर टूरिंग बाइक होगी
- Royal Enfield Himalayan भारतीय बाजार के एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल सेगमेंट की सबसे पॉपुलर बाइक रही है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन इलेक्ट्रिक के स्पॉट हुई है, जो एक इलेक्ट्रिक टूरिंग बाइक होने वाली है। अब देखना होगा कि यह कितनी बेहतरीन होने वाली है।
- इसके डिजाइन की बात करें, तो इसमें सिंगल-पीस सीट एलिमेंट है जो एक फ्यूल टैंक एलिमेंट की भी नकल करता है। इसमें एक एक ऊंची विंडस्क्रीन दी गई है। इसमें पूरी तरह से एलईडी लाइटिंग दी गई है, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स हैं और टेल लाइट्स इसके रियर टर्न इंडिकेटर्स में है।
View this post on Instagram
- इसमें स्पोक टाइप SM Pro Platinum एंड्यूरो व्हील्स दिए गए हैं, जो बिलेट एल्यूमीनियम से बने हैं। इसमें नॉबी टाइप ब्रिजस्टोन बैटलैक्स एडवेंचर क्रॉस टायर्स लगे हैं। इस मशीन को रोकने के लिए दोनों सिरों पर फैंसी पेटल डिस्क दिया गया है, जिनमें निसिन कैलिपर्स लगे हैं।
- इसके दोनों ब्रेक फ्लूइड रिजर्वियर हैंडलबार पर लगे हैं। इसके टेस्टिंग मॉडल में रेंटल ब्रेक पैड के साथ ब्रेस्ड हैंडलबार देखने के लिए मिला है। इसमें एडजस्टेबल USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ-साथ पूरी तरह से एडजस्टेबल ओहलिन्स रियर मोनोशॉक के जरिए होती है। इसमें ECUMASTER डैशबोर्ड भी देखने के लिए मिला है, जो एक बड़ी 7-इंच यूनिट का था। यह डैशबोर्ड रैली बाइक की तरह एक टावर यूनिट में स्थित है।
भारत में कब होगी लॉन्च?
Royal Enfield Himalayan Electric के लॉन्च से संबंधित कोई आधिकारिक घोषणा कंपनी की तरफ से नहीं की गई है। इसमें कई प्रीमियम कंपोनेंट्स और फीचर्स अंतिम प्रोडक्शन वर्जन देखने के लिए मिलेंगे। हिमालयन इलेक्ट्रिक की परफॉर्मेंस की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हमें उम्मीद है कि इसमें हिमालयन 450 के बराबर ही परफॉर्मेंस देखने के लिए मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।