कब लॉन्च होगी 2023 Royal Enfield Himalayan 450? टीजर वीडियों में हुआ खुलासा!
Royal Enfield Himalayan 450 न्यू जेनरेशन हिमालयन को एक बिल्कुल नए 450cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड मिल द्वारा संचालित किया जाना तय है जिसमें 40 से अ ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Himalayan 450 को कंपनी जल्द ही अपडेट करने के लिए तैयार है। रॉयल एनफील्ड फैंस बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ये खबर आपके लिए काफी खास है। क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं 2023 Royal Enfield Himalayan 450 के संभावित लॉन्च टाइम लाइन और अन्य विवरण के बारे में।
कब लॉन्च होगी 2023 Royal Enfield Himalayan 450
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में हिमालयन का एक टीजर वीडियो जारी किया था, जहां ये बाइक बर्फीले ऑफ-रोड सड़कों पर रफ्तार भरते हुए नजर आ रही है।
टीजर वीडियो के अंत में संकेत मिला है कि इस बाइक का मीडिया राइड हिमाचल प्रदेश के मनाली के आस-पास हो सकता है। नई हिमालयन 1 नवंबर 2023 को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि अगली पीढ़ी की बुलेट 350 के लॉन्च होने के ठीक दो महीने बाद है। यह पहली बार है जब हमें आधिकारिक तौर पर यह जानकारी मिली है कि बाइक वास्तव में कैसी लगती है।
कैसा होगा इसका इंजन
इंजन की बात करें तो न्यू जेनरेशन हिमालयन को एक बिल्कुल नए 450cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड मिल द्वारा संचालित किया जाना तय है, जिसमें 40 से अधिक हॉर्स पावर जेनरेट होने की उम्मीद है। पावर को नए 6-स्पीड गियरबॉक्स के जरिए रियर व्हील पर भेजा जाएगा।
फीचर्स
भारतीय और विदेशी सड़कों पर कई बार परीक्षण के दौरान देखी गई नई हिमालयन 450 का डिजाइन वर्तमान पीढ़ी के हिमालयन के समान है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में एक बड़ी विंडस्क्रीन और एक चोंच के आकार का फ्रंट मडगार्ड होगा, जैसा कि टीजर वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो ये मोटरसाइकिल ऑल-एलईडी लाइटिंग, एक यूएसडी फोर्क और एक नए सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।