Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himalayan 450 के ट्यूबलेस पहियों की कीमत में भारी बढ़ोतरी, कितनी महंगी मिलेगी अब ये बाइक?

    Royal Enfield ने Himalayan 450 के क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। पहले इन व्हील्स की कीमत 12424 रुपये थी जो अब बढ़कर 40645 रुपये हो गई है। यह बढ़ोतरी मौजूदा ग्राहकों के लिए है जबकि नए ग्राहकों को यह अपग्रेड पुरानी कीमत पर ही मिलेगा। हिमालयन 450 रॉयल एनफील्ड की 6वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 01 Jul 2025 02:35 PM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield Himalayan 450 क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield Himalayan 450 एडवेंचर और लॉन्ग-डिस्टेंस टूरिंग करने वाले लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। लॉन्चिंग के समय इसमें ट्यूब वाले टायर दिए गए थे, जो लंबी यात्राओं और ऑफ-रोडिंग के दौरान पंक्चर होने पर एक बड़ी समस्या बन जाते थे। इस समस्या को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने सितंबर 2024 में क्रॉस-स्पोक व्हील्स के ऑप्शन के साथ इसे पेश किया, जिसमें जिससे बाइक में ट्यूबलेस टायर लगाए जा सकें। अब कंपनी ने क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। आइए जानते हैं कि रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की किमतों में कितनी बढ़ोतरी हुई है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत में हुई भारी बढ़ोतरी

    Royal Enfield Himalayan 450 क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत पहले 12,424 रुपये थी। इन्हें कंपनी के जरिए लगवाने पर वारंटी भी मिलती है। यह राइडर्स के लिए वाजिब कीमत भी थी। अब कंपनी ने इसकी कीमत में 28,221 की भारी बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद अब इन क्रॉस-स्पोक व्हील्स की नई कीमत 40,645 रुपये हो गई है। यह कीमत बाइक के बेस वेरिएंट सी कुल करीब 15 फीसद है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.96 लाख रुपये हैं। इसकी कीमत में बढ़ोतरी को देखते हुए ऐसा लग रहा है, जैसे कंपनी इसे एक अपग्रेड के बजाय एक प्रीमियम एक्सेसरी के रूप में पेश कर रही है।

    नए ग्राहकों को पुरानी कीमत पर मिलेगा अपग्रेड

    • क्रॉस-स्पोक व्हील्स की कीमत में बढ़ोतरी का असर मौजूदा ग्राहकों के ऊपर पड़ने वाला है। नए ग्राहकों को यह अपग्रेड पुरानी कीमत में ही मिलेगा। जो लोग नई Himalayan 450 खरीद रहे हैं उन्हें पुरानी और कम कीमत पर इस अपग्रेड का फायदा मिलेगा।
    • भारतीय बाजार में Himalayan 450 रॉयल एनफील्ड की 6वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। मई 2025 में, इसकी 1,489 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Kawasaki की इस पावरफुल बाइक पर मिल रहा जबरदस्त Discount Offer, कई एडवांस फीचर्स से है लैस