Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई की इस तारीख को लॉन्च होगी Royal Enfield की गुरिल्ला, जानिए इसकी खासियत

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 09:00 PM (IST)

    Royal Enfield Guerilla 450 Launch Date रॉयल एनफील्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ लाल ने गुरिल्ला 450 की लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। जिसके मुताबिक रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को अगले महीने यानी जुलाई की 17 तारीख को लॉन्च किया जाएगा। जिसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन से बेहतरीन फीचर्स होंगे।

    Hero Image
    Royal Enfield Guerilla 450 को पहले बार्सिलोना में लॉन्च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड अपनी गुरिल्ला 450 को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी गई है। इस बाइक को 17 जुलाई को बार्सिलोना में लॉन्च किया जाएगा। बाइक के लॉन्च होने की तारीख को कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर सिद्धार्थ लाल और सीईओ गोविंदराजन बालकृष्णन ने किया। आइए जानके हैं कि इसमें क्या कुछ खास देखने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमालयन 450 से मिलते-जुलता होगा फ्यूल टैंक

    रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, गोल एलईडी हेडलाइट, बड़ा फ्यूल टैंक और वन-पीस सीट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। बाइक का फ्यूल टैंक हिमालयन 450 से मिलते-जुलता हो सकता है। हालांकि हिमालयन के स्पोक व्हील और ट्यूब टायर से अलग, नई बाइक एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर से लैस होंगे।

    यह भी पढ़ें- Ferrari ने शुरू की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग, जानें क्या कुछ होगा खास

    गुरिल्ला 450 का इंजन होगा दमदार

    इसके साथ ही इसमें हिमालयन में इस्तेमाल होने वाले शेरपा 450 का इंजन भी देखने के लिए मिल सकता है। हालांकि, अभी इसके इंजन के ट्यूनिंग की पुष्टि नहीं की गई है। उम्मीद है कि गुरिल्ला 450 में 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा जो हिमालयन में 8,000rpm पर 39.47bhp का पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। रॉयल एनफील्ड इंजन की स्टेट ऑफ ट्यून और संभवतः गियरिंग को रोडस्टर के प्रदर्शन और सवारी के अनुकूल बना सकता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। गुर्रिला 450 में ADV समकक्ष की तुलना में अधिक बुनियादी हार्डवेयर मिलने की संभावना है।

    राइडिंग एक्सपीरिएंस होगा बेहतर

    रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 में कई नए फीचर्स को देखने को मिल सकता है। इसकी राइडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े बदलाव भी देखने को लिए मिल सकते हैं। इसमें हिमालयन से मिलती-जुलती हेडलाइट को देखने को मिल सकते हैं। इसमें टेलिस्कोपिक फोर्क के साथ गेटर्स, LED टर्न इंडिकेटर्स और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की ऑफसेट पोजिशन भी देखने के लिए मिल सकती है। उम्मीद है कि यह बाइक बार्सिलोना में लॉन्च होने के बाद जल्द ही भारत में लॉन्च होगी।

    यह भी पढ़ें- Triumph Street Triple R और RS कीमतों में हुई 48 हजार रुपये तक की कटौती, जानिए अपडेटेड प्राइस