Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield अब जापान में सेल करेगी अपने वाहन,Bullet 350 और Classic 350 के बजाय 500cc को किया जाएगा लाॅन्च

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Sun, 31 Jan 2021 10:34 AM (IST)

    रॉयल एनफील्ड जापान में क्लासिक 350 और बुलेट 350 को नहीं बेच रही है। इसके बजाय कंपनी ने 500 सीसी बुलेट 500 और क्लासिक 500 को वहां सेल करने का फैसला लिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    रॉयल एनफील्ड बाइक की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Enters in Japan Market: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड न केवल भारत में बल्कि यूके जैसे कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी लोकप्रिय है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने अब जापानी मोटरसाइकिल बाजार में कदम रखा है। कंपनी ने अपना पहला फ्लैगशिप स्टैंडअलोन स्टोर टोक्यो में खोला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्टोर के माध्यम से कंपनी ना सिर्फ मोटरसाइकिल की रेंज को सेल करेगी बल्कि खुदरा सामान भी सेल करेगी। इसके अलावा स्टोर में एक सर्विस सेंटर भी होगा। जानकारी के लिए बता दें, रॉयल एनफील्ड ने एशिया-प्रशांत बाजार में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के हिस्से के रूप में जापान में प्रवेश किया है। रॉयल एनफील्ड जापान में अपने कुछ सबसे लोकप्रिय वाहनों जैसे क्लासिक 350 और बुलेट 350 को नहीं बेच रही है। इसके बजाय कंपनी ने 500 सीसी बुलेट 500 और क्लासिक 500 को वहां सेल करने का फैसला लिया है।

    यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये दोनों बाइक वर्तमान में हैं भारत में बिक्री पर नहीं। इनके साथ मोटरसाइकिल निर्माता भी अपने प्रमुख इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 को भी जापानी बाजार में बेचेगा। जिनके साथ कंपनी की पहली एडवेंचर बाइक होगी हिमालयन भी शामिल होगी। रॉयल एनफील्ड के सीईओ विनोद के दासारी ने कहा, कि "हम जो कुछ भी करते हैं उसमें जीवन का मौलिक अनुभव निहित है जो प्रामाणिक और वास्तविक है, और उस विचारधारा के साथ हमने न केवल अग्रणी और नेतृत्व किया है। हम जापान में भी ऐसा ही करने में सक्षम होने का एक स्पष्ट अवसर देखते हैं,

    जिसमें एक बड़ा कम्यूटर बेस है, जो वास्तविक रोमांच और अनुभवों की तलाश कर रहा है। जापान में एक विकसित मोटरसाइकिल पारिस्थितिकी तंत्र और एक परिपक्व सवारी संस्कृति है। न केवल हमारी मोटरसाइकिलें बल्कि हमारे उद्देश्य से निर्मित परिधान की पूरी श्रृंखला वहां के लोगों को उत्साहित करेगी।"