Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Classic 350 की कीमतों में हुई 11,536 रुपये तक की बढ़ोतरी, देखें नई कीमतें

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 16 May 2020 05:46 PM (IST)

    Royal Enfield ने Classic 350 BS6 रेंज की कीमतों में 11536 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Royal Enfield Classic 350 की कीमतों में हुई 11,536 रुपये तक की बढ़ोतरी, देखें नई कीमतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Classic 350 BS6 रेंज की कीमतों में कंपनी ने बढ़ोतरी कर दी है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में Royal Enfield Himalayan BS6 और Royal Enfield Bullet 350 BS6 रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। कंपनी ने Classic 350 BS6 रेंज की कीमतों में 11,536 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Classic 350 BS6 के सिंगल-चैनल, चेस्टनट रेड, एश, मर्सरी सिल्वर, रेडिच्च रेड की कीमतों में अब 2,754 रुपये बढ़कर 1,59,851 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,57,097 रुपये थी। वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल, क्लासिक ब्लैक की कीमत 2,755 रुपये बढ़कर 1,67,780 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,65,025 रुपये थी। वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल, गनमेटल ग्रे की कीमत सबसे ज्यादा 11,536 रुपये बढ़कर 1,81,327 रुपये हो गई है, जबकि पहले यह 1,69,791 रुपये थी। Classic 350 डुअल चैनल, सिग्नल्स एडिशन (AIrborne Blue & Stormrider Sand) की कीमत 2,755 रुपये बढ़कर 1,77,972 रुपये हो गई है, जबकि पहले 1,75,217 रुपये थी। वहीं, Classic 350 डुअल-चैनल स्टेल्थ ब्लैक एंड क्रोम ब्लैक की कीमत 2,755 बढ़कर 1,84,482 रुपये हो गई है, जबकि यह पहले 1,81,727 रुपये थी।

    इस कीमतों की बढ़ोतरी में देख सकते हैं कि किस तरह कलर वेरिएंट्स के हिसाब से कीमतों में कम बढ़ोतरी हुई है। वहीं, गनमेटल ग्रे की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। इसका मतलब जो बाइक्स एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स के साथ आती है वह इस रेंज में स्टैंडर्ड है और ये एकमात्र बाइक स्टेल्थ ब्लैक और गनमेटल ग्रे वेरिएंट्स हैं। इससे पहले समान स्तर के उपकरण होने के बावजूद, गनमेटल ग्रे और स्टेल्थ ब्लैक वेरिएंट के बीच बहुत बड़ा अंतर था। अब रॉयल एनफील्ड ने मूल्य निर्धारण को थोड़ा और समान बना दिया है।

    खैर, इन दिनों अगर आप रॉयल एनफील्ड की नई बाइक 31 मई से पहले ऑनलाइन या फिर शोरूम के जरिए खरीदने जा रहे हैं तो आप अपने लिए 10,000 रुपये का पोशाक, जेनुएन एक्सेसरीज और लागू वारंटी हालिल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अतिरिक्त पोशाक और एक्सेसरीज की खरीद पर 20 फीसद का डिस्काउंट भी हासिल कर सकत हैं। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड आपको एक एक डील के तौर पर सराहनीय हेल्मेट भी देगा। यह ऑफर्स कंपनी के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध है।