Move to Jagran APP

महंगा हुआ शौक! रॉयल एनफील्ड की इन मोटरसाइकिलों के बढ़े दाम, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट

रॉयल एनफील्ड की बाइक खरीदने का सपना थोड़ा और महंगा हो गया है क्योंकि कंपनी ने अपने तीन मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है आइये जानते हैं नई प्राइस लिस्ट। ये कीमतें जनवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं।

By Atul YadavEdited By: Published: Tue, 11 Jan 2022 04:21 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jan 2022 06:49 AM (IST)
महंगा हुआ शौक! रॉयल एनफील्ड की इन मोटरसाइकिलों के बढ़े दाम, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट
Upcoming Bikes 2022: रॉयल एनफील्ड की इन मोटरसाकिलों के बढ़े दाम, पढ़ें नई प्राइस लिस्ट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप रॉयल एनफील्ड की गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, आपके लिए बुरी खबर है, क्योंकि जनवरी से कंपनी ने अपने कुछ मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसमें कंपनी की पॉपुलर बाइक्स क्लासिक 350, Meteor 350 और हिमालयन मोटरसाइकिल के नाम शामिल हैं। आइये जानते हैं कितनी बढ़ी कीमतें और क्या है नई प्राइस लिस्ट।

loksabha election banner

Classic 350 रेंज

  • बढ़ाई गई कीमतें- 2,872 रुपये से लेकर 3,332 रुपये तक (वेरिएंट के अनुसार)नई कीमतें
  • एंट्री लेवल, Redditch Classic 350-  1.87 लाख (एक्स-शोरूम)
  • टॉप मॉडल, Chrome Classic 350-  2.18 लाख (एक्स-शोरूम)

क्लासिक 350 रॉयल एनफील्ड सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है, कंपनी ने इसके पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमतों में सबसे कम बढ़ोतरी की है। क्लासिक 350 रेंज की बाइक्स की कीमत वेरिएंट के आधार पर बढ़ाई गई है।

Royal Enfield Meteor 350

  • बढ़ाई गई कीमतें- फायरबॉल रेंज 2,511 रुपये
  • फायरबॉल रेंज- 2.01 लाख से लेकर 2.03 लाख (एक्स-शोरुम) तक

Meteor 350 की स्टेलर रेंज

  • बढ़ाई गई कीमतें- 2601
  • नई कीमतें- 2.07 लाख रुपये से लेकर 2.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Meteor 350 Supernova पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

  • बढ़ाई गई कीमतें- 2,752 रुपये
  • नई कीमतें- 2.17 लाख से लेकर 2.19 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Meteor 350 लाइनअप के Supernova मॉडल पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है, जहां इसके सभी वेरिएंट पर 2,752 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

रॉयल एनफील्ड हिमालयन

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन रेंज में सबसे अधिक कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

  • बढ़ाई गई कीमतें- 4,000 रुपये से अधिक

नई कीमतें-

  • रॉयल एनफील्ड हिमालयन ग्रे और सिल्वर- 2.14 लाख (एक्स-शोरूम)
  • रॉयल एनफील्ड हिमालयन ब्लैक और ग्रीन- 2.22 लाख (एक्स-शोरूम)

रॉयल एनफील्ड की इन बाइक्स की कीमत पहले जैसी

इन तीन रेंज की मोटरसाइकिलों के अलावा रॉयल एनफील्ड तीन अन्य मॉडल बेचती है, जिसमें रॉयल एनफील्ड Interceptor, Continental GT और Bullet के नाम शामिल हैं। हालांकि, कंपनी ने इनके दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.