Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Classic 350 Bobber इंडियन मार्केट में जल्द मारेगी एंट्री, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 11 Jan 2024 10:11 AM (IST)

    नई Royal Enfield 350cc बाइक बॉबर होगी और इसकी पुष्टि इसके लंबे हैंडलबार और पीछे की फ्लोटिंग सीट से होती है जिसमें पीछे की सीट एक रिमूवल यूनिट हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान ये पुराने जमाने के व्हाइट वॉल व्हील्स बाइक के दाईं ओर एक हार्ड पैनियर माउंट और एक इंजन गार्ड जैसे अन्य एलीमेंट्स भी हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Royal Enfield Classic 350 Bobber को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में Royal Enfield Classic 650 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसके बाद अब कंपनी की ओर से नई 350 सीसी रॉयल एनफील्ड बाइक भी टेस्ट की जा रही है। उम्मीद है कि ये Classic 350-बेस्ड एक बॉबर है और इसे पहले भी कई बार परीक्षण के दौरान देखा गया है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Classic 350-बेस्ड बॉबर में क्या दिखा?

    नई Royal Enfield 350cc बाइक बॉबर होगी और इसकी पुष्टि इसके लंबे हैंडलबार और पीछे की फ्लोटिंग सीट से होती है, जिसमें पीछे की सीट एक रिमूवल यूनिट हो सकती है। टेस्टिंग के दौरान ये पुराने जमाने के व्हाइट वॉल व्हील्स, बाइक के दाईं ओर एक हार्ड पैनियर माउंट और एक इंजन गार्ड जैसे अन्य एलीमेंट्स भी हैं। मौजूदा लाइनअप की तरह, हम उम्मीद करते हैं कि रॉयल एनफील्ड अतिरिक्त कीमत पर क्रैश गार्ड को एक्सेसरीज के रूप में पेश करेगी।

    यह भी पढ़ें- Hero ने अपनी 440CC बाइक के लिए Mavrick नाम पर लगाई मुहर, इन खूबियों के साथ 23 जनवरी को मारेगी एंट्री

    इंजन

    यांत्रिक रूप से इस रॉयल एनफील्ड द्वारा आगामी बॉबर के लिए क्लासिक 350, हंटर, मीटियोर और बुलेट के समान जे-सीरीज, 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर मोटर का उपयोग करने की उम्मीद है। ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है।

    स्पेसिफिकेशन

    रॉयल एनफील्ड के अन्य मॉडलों को ध्यान में रखते हुए, यह आश्वासन दिया जा सकता है कि नए सीटिंग सेटअप को समायोजित करने के लिए बॉबर की चेसिस को भी बदल दिया जाएगा। इसके हार्डवेयर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स, दोनों सिरों पर एक डिस्क ब्रेक और रोड-बायस्ड टायर के साथ स्पोक व्हील शामिल हैं।

    हम उम्मीद कर सकते हैं कि लॉन्च इस साल की दूसरी छमाही के दौरान होगा और इसकी संभावित कीमत 2 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) होने वाली है।

    यह भी पढ़ें- CES 2024: Volkswagen अपनी कारों में ऑफर करेगा ChatGPT AI, वॉइस असिस्टेंट के दम पर होंगे ये काम