मात्र 1200 रुपये में खरीदें Royal Enfield की क्लासिक 350 और 500
रॉयल एनफील्ड ने अपने इन हाई क्वालिटी और डिटेल्ड 112 मॉडल्स के लिए Maisto के साथ हिस्सेदारी की है
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Royal Enfield की बाइक्स के दीवाने काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इतना ही नहीं, रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के अलावा उनके पोशाक और स्केल मॉडल भी लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में रॉयल एनफील्ड के उन्हीं डाई कास्ट स्केल मॉडल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मात्र 1200 रुपये में खरीद सकते हैं। इन स्केल मॉडल्स में आपकी पसंदीदा रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और 500 मौजूद हैं। हमारे पास भी इन्हीं में से एक रॉयल एनफील्ड का डाईकास्ट स्केल मॉडल आया और यह वाकई काफी हद तक रॉयल एनफील्ड की बाइक का पूरा एहसास दिलाता है।
रॉयल एनफील्ड ने अपने इन हाई क्वालिटी और डिटेल्ड 1:12 मॉडल्स के लिए Maisto के साथ हिस्सेदारी की है। यह एक पूरी तरह ओल्ड-स्कूल और विश्व युद्ध के बाद के डिजाइन को एक इंजन के चारों ओर बनाया गया है, जो काफी आश्चर्यचकित है। इसमें पूरी तरह क्लासिक रेट्रो लुक मिलता है, जैसा कि आप रॉयल एनफील्ड की बाइक्स में देखते हैं। बता दें, कंपनी का क्लासिक, 1940 की रॉयल एनफील्ड मॉडल G से प्रेरित है, जिसे बाद में दुनिया में साल 2008 में पेश किया गया था और इसे तब से ही देश और दुनिया में काफी सारी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
क्या है रॉयल एनफील्ड के डाई कास्ट मॉडल में खास?
- डाईकास्ट मेटल मॉडल के साथ इसमें प्लास्टिक पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है।
- स्टीयरिंग हैंडल बार मिलता है।
- फ्री रोलिंग व्हील्स दिए गए हैं।
- रियर सस्पेंशन और साइड स्टैंड ठीक से काम करते हैं।
- रियर व्यू मिरर्स भी कंपनी ऑफर कर रही है।
- इसका स्केल 1:12 है।
- इनकी लंबाई 17.5 cm, चौड़ाई 6.5 cm और ऊंचाई 10.5 cm है।
- इन मॉडल्स का कुल वजन 250 ग्राम है।
कंपनी ने ये डाई कास्ट मॉडल उन बच्चों के लिए बनाए हैं, जिनकी उम्र 8 साल से ऊपर है और वे रॉयल एनफील्ड से काफी प्यार करते हैं। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि यह मॉडल 36 महीनों के कम उम्र वाले बच्चों के लिए नहीं है। रॉयल एनफील्ड के इन डाईकास्ट स्केल मॉडल को रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।