Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Bullet 350 को मिले 2 नए कलर ऑप्शन, यहां जानिए अपडेटेड प्राइस

    Updated: Wed, 24 Jan 2024 05:00 PM (IST)

    Royal Enfield ने 179000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर Bullet 350 को नई Military Silver कलर थीम के साथ पेश किया है। Military Red Military Black की कीमत 173562 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और New Military SilverRed Military की कीमत 179000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। आइए इन अपडेटेड मॉडल के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Royal Enfield Bullet 350 को नए कलर ऑप्शन मिले हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield ने 1,79,000 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर Bullet 350 को नई Military Silver कलर थीम के साथ पेश किया है। नई कलर थीम दो रंग विकल्पों, मिलिट्री सिल्वरब्लैक और मिलिट्री सिल्वररेड में उपलब्ध है, जो बेस मिलिट्री मॉडल और हाइअर एंड ब्लैक गोल्ड मॉडल के बीच एक मिडल ग्राउंड करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Classic 350 में क्या बदला?

    इसमें टैंक के किनारों और टॉप पर हाथ से पेंट की गई सिल्वर पिनस्ट्रिप्स और साइड पैनल पर पिनस्ट्रिप्स हैं। मिलिट्री थीम की तरह, नई मिलिट्री सिल्वर में भी फ्रंट में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-चैनल ABS के साथ 153mm ड्रम मिलता है।

    कीमत 

    इस नई थीम के जुड़ने के साथ बुलेट 350 अब 4 अलग-अलग थीम में उपलब्ध है। आइए, इनकी कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

    • Military Red & Military Black की कीमत 1,73,562 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)  
    • New Military SilverRed & Military की कीमत 1,79,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)  
    • Standard Black & Maroon की कीमत 1,97,436 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)
    • Black Gold की कीमत  2,15,801 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली)

    यह भी पढ़ें- Hero MotoCorp अपनी Premia डीलरशिप की संख्या बढ़ाकर करेगा 100, युवा ग्राहकों को लुभाने का प्लान

    ब्लैक गोल्ड थीम अभी भी चारों में से सबसे प्रीमियम है और बेस मिलिट्री थीम की तुलना में 42,239 रुपये अधिक महंगी है।  हालांकि, ये डुअल-चैनल एबीएस, ब्लैक आउट पावरट्रेन और अंडरपिनिंग्स व प्रीमियम बैजिंग के साथ रियर डिस्क ब्रेक से लैस है। 

    यह भी पढ़ें- Skoda Kushaq और Slavia को CKD kits के साथ भारत से इन देशों में किया जाएगा एक्सपोर्ट, ये है कंपनी का फ्यूचर प्लान