Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द देगी दस्तक Royal Enfield की ये दमदार 650cc सीसी मोटरसाइकिल, जानें क्या कुछ होगा खास

    Royal Enfield भारतीय बाजार में सबसे अधिक रॉयल एनफील्ड की फैन फॉलोइंग युवाओं के बीच में है ऐसे में अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की नई बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अब अगले महीने तक का इंतजार कर ले।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Updated: Fri, 28 Oct 2022 10:40 PM (IST)
    Hero Image
    जल्द देगी दस्तक Royal Enfield की ये दमदार 650cc सीसी मोटरसाइकिल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield भारतीय बाजार में अपनी तीन नई  650cc सीसी मोटरसाइकिल पर तेजी से काम कर रही है। आपको बता दें अगर आप की प्लानिंग बुलेट को खरीदने की है तो आप जरा सा कुछ महीने इंतजार कर ले क्योंकि कंपनी अगले महीने ही अपनी नई बाइक्स को लॉन्च कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द होगा अनावरण

    इन  मोटरसाइकिल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है कंपनी की नई 650cc बाइक की रेंज में Royal Enfield Super Meteor 650, Royal Enfield Shotgun 650 और Royal Enfield Scrambler 650 शामिल है। इसके साथ ही ये अटकलें भी लगाई जा रही है की कंपनी RE Meteor 650 और Shotgun 650 का EICMA 2022 में अनावरण कर सकती है।

    भारत में कब होगी लॉन्च

    जबकि इस नई आरई 650cc  बाइक की भारत में लॉन्च टाइम लाइन का खुलासा होना बाकी है दोनों मॉडल अगले साल किसी भी समय बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

    इंजन  

    इसके इंजन पावर की बात करे तो 650 मोटरसाइकिल में 648cc,  ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा जो  रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में किया गया है। ये 47PS और 52Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। दोनों मॉडल्स में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी हो सकते है।  इसमें सस्पेंशन ड्यूटी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया जाएगा। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

    फीचर्स

    इस बाइक में टेललैंप और टर्न इंडिकेटर, एक बड़ी विंडशील्ड, क्रोम क्रैश गार्ड, रोड-बायस्ड टायर्स के साथ अलॉय व्हील्स, फॉरवर्ड फुट पेग्स, एक मोटा रियर फेंडर, एक लो स्लंग और एक ट्विन पाइप हो सकता है। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें टर्न इंडीकेटर्स, ब्लैक फिनिश के साथ मटर-शूटर एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट्स , ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और सेमी-डिजिटल, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी हो सकता है। 

    ये भी पढ़ें -

    इन बाइक्स के दिवाने हुए लोग! त्योहारों के सीजन में जमकर हुई सेल, जानें किस कंपनी की रही चांदी

    अगर आपकी बाइक का इंजन ऑयल भी हर बार होता है खराब तो न करें नजरअंदाज, वरना होगा हजारों का नुकसान