Move to Jagran APP

FY 2025 में तेजी से बिछेगा सड़कों का जाल, ICRA ने कहा- 13,000 किलोमीटर तक पहुंच सकता है आंकड़ा

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में निष्पादन की गति को परियोजनाओं की एक स्वस्थ पाइपलाइन सरकार द्वारा बढ़े हुए पूंजी परिव्यय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने से समर्थन मिलेगा। इक्रा के अनुसार मंत्रालय की प्रोजेक्ट अवार्ड पाइपलाइन मार्च 2024 तक 45000 किमी से ऊपर अच्छी है।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Tue, 16 Apr 2024 03:05 PM (IST)Updated: Tue, 16 Apr 2024 03:05 PM (IST)
FY 2025 में तेजी के बिछेगा सड़कों का जाल

पीटीआई, नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने मंगलवार को कहा कि 2023-24 में 20 प्रतिशत का मजबूत विस्तार दर्ज करने के बाद, चालू वित्त वर्ष में भारत में सड़क निष्पादन 5-8 प्रतिशत बढ़कर 12,500-13,000 किमी होने की संभावना है।

loksabha election banner

रिपोर्ट में क्या खास? 

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वित्तीय वर्ष में निष्पादन की गति को परियोजनाओं की एक स्वस्थ पाइपलाइन, सरकार द्वारा बढ़े हुए पूंजी परिव्यय और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा परियोजनाओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने से समर्थन मिलेगा। इक्रा ने नोट किया कि कुछ भौगोलिक क्षेत्रों में लंबे समय तक मानसून के कारण वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में सड़क निष्पादन प्रभावित हुआ, जिससे उत्पादक दिन प्रभावित हुए।

प्रोजेक्ट अवार्ड पाइपलाइन से बेहतर स्थिति

इक्रा के अनुसार, मंत्रालय की प्रोजेक्ट अवार्ड पाइपलाइन मार्च 2024 तक 45,000 किमी से ऊपर अच्छी है। इसमें कहा गया है कि भारतमाला परियोजना चरण 1 (बीएमपी) के संशोधित लागत अनुमानों के लिए कैबिनेट से मंजूरी में देरी के कारण वित्त वर्ष 24 में पुरस्कार देने पर काफी असर पड़ा है। नतीजतन, वित्त वर्ष 2024 में कुल पुरस्कार 31 प्रतिशत घटकर 8,551 किमी हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 12,375 किमी था।

पिछले आम चुनाव में भी था यही हाल 

इक्रा ने बताया कि पिछले आम चुनावों से पहले वित्त वर्ष 2019 में भी इसी तरह की प्रवृत्ति देखी गई थी, जब साल-दर-साल आधार पर परियोजना पुरस्कार में 67 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड इस प्रक्रिया का मुख्य आधार बना हुआ है, वित्त वर्ष 2014 में पुरस्कारों का 70-75 प्रतिशत हिस्सा है, इसके बाद बिल्ड, ऑपरेट, ट्रांसफर (बीओटी) - हाइब्रिड वार्षिकी मोड है।

यह भी पढ़ें- पहली बाइक खरीद रहे हैं, तो इन चीजों का रखें ध्यान; मिलेगी बेहतरीन डील


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.