Rimac Nevera R हुई पेश, 1.81 सेकंड में पकड़ेगी 100 किमी की रफ्तार
Rimac Nevera R को ग्लोबल मार्चेक में पेश की गई है। कंपनी ने इसे अब तक की सबसे तेज सड़क पर चलने वाली कार बताई है। कंपनी दावा करती है कि उनकी यह कार 2.46 सेकंड में 100 kmph से 200 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इतना ही इस कार की टॉप स्पीड 412 किमी प्रति घंटे है। आइए जानते हैं कि इसमें और क्या खास दिया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Rimac ने दुनिया के सामने अपनी फास्टेट कार Nevera R को पेश किया है। इसको लॉन्च करने के साथ ही कंपनी दावा कर रही है कि यह अब तक की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली कार है। कहा जा रहा है कि यह महज 1.81 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके साथ यह यह 8.66 सेकंड में 0 से 300 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
कार की टॉप स्पीड 412 km/h
Rimac Nevera R का इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन शानदार है, जो एक इलेक्ट्रिक हाइपरकार की कैपेसिटी को फिर से इंट्रोड्यूस करता है। इसमें लगा 108kWh बैटरी पैक 2,107hp की पावर जनरेट करता है। यह 1.74 सेकंड में 0-60 km/h, 1.81 में 0-100 km/h, 4.38 सेकंड में 0-200 km/h, 2.46 सेकंड में 100-200 km/h और 8.66 सेकंड में 0-300 km/h की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 412 km/h है।
डिजाइन दिया गया है बेहद अट्रैक्टिव
नेवेरा आर मानक ईवी की तुलना में ज़्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देती है। इसमें कम स्टांस और कई एयरो एलिमेंट्स दिए गए हैं। वहीं, यह अगली पीढ़ी की ऑल-व्हील टॉर्क-वेक्टरिंग टेक्टनोलॉजी के साथ आ रही है। जिसे इसके नए मिशेलिन कप 2 टायरों के अनुरूप बनाया गया है। इसके स्टीयरिंग रैक को शार्प रिस्पॉन्स और क्रिस्प फीडबैक देने के लिए अपग्रेड किया गया है।
दी गई है बेहतर हैंडलिंग
Rimac Nevera R पिछली कारों की तुलना काफी बेहतर हैंडलिंग दी गई है। इसमें एक नया फिक्स्ड रियर विंग, बड़े फ्रंट डिफ्यूजर दिए गए हैं, जो हाई डाउनफोर्स को 15 प्रतिशत और एयरोडानेमिक कैपेसिटी को 10 फीसद तक बढ़ाने में मदद करता है। इसमें कार्बन-सिरेमिक EVO2 ब्रेक दिए गए हैं।
कितनी है कीमत
Rimac Nevera R ग्लोबल मार्केट में स्पेशल रूप से नेबुला ग्रीन में लॉन्च की गई। इस साल के अंत इसकी लिमिटेड प्रोडक्शन में एंट्री करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेवेरा की कीमत लगभग 18.7 करोड़ रुपये हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।