Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही है दुनिया की ये फास्टेस्ट कार, रिवर्स मोड में भरी 274 km/h की रफ्तार

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 09:00 AM (IST)

    दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक व्हीकल का टाइटल Rimac Nevera ने अपने नाम कर लिया है। कंपनी का दावा है कि उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्पीड 412 km/h है। जर्मनी में ऑटोमोटिव टेस्टिंग पापेनबर्ग ट्रैक जो 4 किलोमीटर तक सीधा है उसपर इस ईवी के स्पीड को टेस्ट किया है जहां यह गाड़ी मात्र 1.95 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम थी।

    Hero Image
    Rimac Nevera goes 274 km/h in reverse

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रिमेक नेवेरा दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन कारों में से एक है, जिसने हाल ही में एक ही दिन में 20 से अधिक रिकॉर्ड तोड़े हैं। अब नेवेरा ने अपनी सूची में एक और विश्व रिकॉर्ड जोड़ लिया है। नेवेरा के पास अब किसी प्रोडक्शन कार द्वारा रिवर्स में हासिल की गई सबसे तेज गति का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इलेक्ट्रिक हाइपरकार रिवर्स में 170 मील प्रति घंटे (274 किमी/घंटा) तक पहुंचने में कामयाब रही। आइये जानते हैं कितनी खास है ये सुपर कार?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.95 सेकेंड में पकड़ती है 0-100 कीर रफ्तार

    दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन इलेक्ट्रिक व्हीकल का टाइटल Rimac Nevera ने अपने नाम कर लिया है। कंपनी का दावा है कि उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्पीड 412 km/h है। जर्मनी में ऑटोमोटिव टेस्टिंग पापेनबर्ग ट्रैक जो 4 किलोमीटर तक सीधा है उसपर इस ईवी के स्पीड को टेस्ट किया है, जहां यह गाड़ी मात्र 1.95 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ने में सक्षम थी।

    कितना दमदार है इसका इंजन

    सबसे तेज़ EV प्रोडक्शन कार बनने के अलावा, नेवेरा के पास एक चौथाई मील से अधिक तेज़ गति वाली कार होने का खिताब भी है, जिसे 8.582 सेकंड में पूरा किया गया था। इस गाड़ी में 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स लगे हुए हैं, जो 1,914 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं ग्राहकों को डिलीवर की गई कारें 352 किमी/घंटा की इलेक्ट्रॉनिक-लिमिटेड टॉप स्पीड के साथ आती हैं।

    ये है दुनिया की सबसे तेज कार

    दुनिया की सबसे फास्ट प्रोडक्शन कार का खिताब अभी भी Koenigsegg Agera RS के पास है। इस गाड़ी को साल 2017 में टेस्ट किया गया था, जहां इसकी टॉप स्पीड 447.18 किमी/घंटा तक पहुंच गई थी। यह कार 1,360 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करती है। साल 2019 में बुगाटी चिरॉन सुपर स्पोर्ट 300+की टॉप स्पीड चेक की गई थी, जहां यह स्पोर्ट्स कार 490.84 किमी/घंटा तक पहुंच गई, लेकिन रन केवल एक ही तरीके से दर्ज किया गया था और इसलिए आधिकारिक तौर पर विचार नहीं किया गया था।

    इसी तरह, 2020 में एसएससी तुतारा की 508.73 किमी/घंटा स्पीड दर्ज किया गया था। हालांकि, इस गाड़ी को भी दुनिया की सबसे तेज गाड़ी की सूची में शामिल नहीं किया गया था क्योंकि यह सड़क पर चलने लायक गाड़ी नहीं थी।