Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इन पांच शहरों में खरीद सकते हैं, Revolt की इलेक्ट्रिक बाइक, 100km चलाने के लिए महज खर्च करने होंगे 9 रुपये

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 10:19 AM (IST)

    रिवॉल्ट का प्रमुख मॉडल RV400 एक 3KW (मिड ड्राइव) मोटर से लैस है जो 72V 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी से संचालित होता है। बता दें कंपनी 9 रुपये प्रति 100 किमी की कम रनिंग कॉस्ट के साथ बचत का वादा करती हैं।

    Hero Image
    रिवॉल्ट ने त्योहारी सीजन से पहले अक्टूबर महीने में तीन शहरों में डीलरशिप खोली।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Revolt RV400 Bike Update: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रिवॉल्ट कोलकाता, कोयंबटूर, मदुरै, विजाग और विजयवाड़ा सहित पांच नए शहरों में डीलरशिप खोलकर अपने नेटवर्क का विस्तार करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इन पांच नए शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर खुलने के साथ रिवॉल्ट की 19 डीलरशिप अब 9 राज्यों में उपलब्ध होंगी। बता दें, ये एक्सपीरियंस सेंटर बिक्री और बिक्री के बाद की सर्विस में लाभकारी होंगे। रिवॉल्ट ने त्योहारी सीजन से पहले अक्टूबर महीने में तीन शहरों में डीलरशिप खोली थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, रिवॉल्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स अपने ग्राहकों के लिए 9 रुपये प्रति 100 किमी की कम रनिंग कॉस्ट के साथ बचत का वादा करती हैं। कंपनी के प्रमुख मॉडल RV400 में एक 3KW (मिड ड्राइव) मोटर का प्रयोग किया गया है, जो 72V, 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस है, नई RV400 ई-बाइक 150 किमी तक की फुल चार्ज बैटरी रेंज के साथ आती है। जो 85 किमी / घंटा की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है। RV400 बाइक में तीन राइडिंग मोड हैं - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं। जिन्हें राइडिंग स्टाइल और ड्राइवर की जरूरतों के अनुसार बदला जा सकता है।

    RV400 अपसाइड डाउन (USD) फोर्क्स अप-फ्रंट और रियर में फुली-एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आता है।चार्जिंग की बात करें तो बाइक को महज 4.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। हालाँकि, आप कंपनी के स्विच स्टेशनों में से किसी एक पर बैटरी को आसानी से स्वैप करते हैं। इस बाइक में कंपनी ने MyRevolt ऐप का विकल्प भी दिया है, जो बाइक लोकेटर / जियो फेंसिंग जैसी कनेक्टिविटी सुविधाओं से लैस है। जिसे आप स्क्रीन पर सिर्फ एक टैप से बदल सकते हैं, बाइक में ऐप के माध्यम से पूर्ण बाइक डायग्नोस्टिक्स, बैटरी की स्थिति, आपकी सवारी और किलोमीटर पर ऐतिहासिक डेटा और बैटरी को स्वैप करने के लिए निकटतम Revolt स्विच स्टेशन का पता लगाने का विकल्प भी दिया गया है।