Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20.5 kmpl का माइलेज देने वाली इस कार में बैठ सकते हैं 7 लोग, 5 लाख रुपये से भी सस्ती

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Sun, 08 Dec 2019 07:00 AM (IST)

    Renault Triber कंपनी की सबसे नई मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है जिसमें एक बार में 7 लोग आसानी से बैठ सकते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    20.5 kmpl का माइलेज देने वाली इस कार में बैठ सकते हैं 7 लोग, 5 लाख रुपये से भी सस्ती

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपका परिवार 5 लोगों से बड़ा है और आपका बजट 5 लाख रुपये से भी कम है, तो हमारी यह खबर आपके लिए है। हम आपके लिए एक ऐसी कार लेकर आए हैं, जो इसी साल भारत में लॉन्च हुई है। हम बात कर रहे हैं Renault Triber की जो कंपनी की सबसे नई मल्टी परपज व्हीकल (MPV) है। इस गाड़ी में एक साथ 7 लोग बैठ सकते हैं। इस गाड़ी में आपको कई सेगमेंट बेस्ट क्लास फीचर्स मिलते हैं। Renault ने अपनी Triber को अगस्त 2019 में लॉन्च किया था। इस गाड़ी को ग्राहकों का बंपर साथ मिल रहा है, जहां यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार Renault Kwid को भी बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। आज हम आपको इसकी बिक्री, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Triber की बंपर बिक्री

    अगस्त 2019 में Renault Triber लॉन्च हुई थी। अगस्त से नवंबर तक के बीच इसके 18,511 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। छमाही सेल्स के आधार पर औसतन Renault Triber के हर महीने करीब 4600 यूनिट्स महीने में बिक रहे हैं। नवंबर महीने में Renault Kwid को पछाड़ते हुए Renault Triber कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार बन गई है। नवंबर 2019 में Renault Triber के 6,071 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

    • माइलेज- Renault Triber में 20.5 kmpl का माइलेज मिलता है।
    • इंजन- Renault Triber में पावर के लिए 999 सीसी का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है।
    • परफॉर्मेंस- Triber का इंजन 72 PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
    • डायमेंशन- Triber की लंबाई 3990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1739 मिलीमीटर और ऊंचाई 1643 मिलीमीटर है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2636 मिलीमीटर है।
    • फ्यूल क्षमता- Renault Triber में आपको 40 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
    • ब्रेक्स- Renault Triber के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
    • सस्पेंशन- Renault Triber के फ्रंट में क्वाइल स्प्रिंग के साथ Pseudo MacPherson Strut दिया है। वहीं, इसके रियर में Torsion Beam Axle सस्पेंशन दिया है।
    • कीमत- Renault Triber की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.95 लाख रुपये है, जो इसके RXZ वेरिएंट पर 6.49 लाख रुपये तक जाती है।