Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेनो मास्को शो में पेश करेगी नई लोगन कार, जानिए क्या होगा खास

    By Pramod KumarEdited By:
    Updated: Sat, 14 Jul 2018 09:01 AM (IST)

    रेनो अगले महीने मास्को में होने वाले इंटरनेशनल शो में नई वेरिएंट कार लोगन को पेश करने जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। रेनो अगले महीने मास्को में होने वाले इंटरनेशनल शो में नई वेरिएंट कार लोगन को पेश करने जा रही है। इस क्रॉस वेरिएंट गाड़ी के बंपर की डिजाइन काफी रफ है, यह कार स्किड प्लेट्स और एक्स्ट्रा बॉडी क्लेडिंग के साथ मार्केट में आ रही हैवेरिएंट इसके निचले बंपर में क्रोम गार्निश नहीं है लेकिन, पहले की तरह इसमें 15-इंच का डबल-स्पोक एलॉय व्हील दिया गया है।



    इसका इंटीरियर पूरी तरह से ब्लैक है और इसमें एक सेडान की तरह सभी जरुरी फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हिटेड फ्रंट सीट्स, नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल शामिल है।

    इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 155 एमएम दिया गया है। इस गाड़ी में लंबे लोग भी आसानी से बैठ सकते हैं क्योंकि इसके रूफ की हाइट बढाई गई है। रेनो की स्टैण्डर्ड वेरिएंट 1.6 लीटर पेट्रोल इंजन और तीन डिफरेंट ट्यूनिंग के साथ पहले से ही मार्केट में अवेलबल है। स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 82 PS/134 न्यूटन मीटर, 102 PS/145 एनएम और 113 PS/152 एनएम दिया गया है। स्टैण्डर्ड वेरिएंट में 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन का विकल्प दिया गया है।



    रेनो लोगन को अगले महीने मास्को में होने वाले इंटरनेशनल मोटर शो में उतारा जाएगा। रेनो ने कंफर्म किया है कि शो में उतारे जाने वाली यह उसकी पहली एसयूवी कूपे कार होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें