Renault Kwid EV एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, साल के अंत तक हो सकती है लॉन्च
Renault Kwid EV को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इससे पहले भी Kwid EV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जिसे देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही यह भारत में लॉन्च हो सकती है। भारत में लॉन्च होने पर इसकी टक्कर Tata Punch EV Citroen eC3 और MG Comet जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलेगा।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। रेनो की पहली इलेक्ट्रिक कार Renault Kwid EV होने वाली है। जिसपर कंपनी तेजी से काम कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे टेस्टिंग के दौरान हाल ही में स्पॉट किया गया है, जिससे इसके कुछ फीचर्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि यह किन फीचर्स के साथ आने वाली है।
देखने में कैसा होगा Renault Kwid EV का स्टाइल
Renault Kwid EV के जिस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, उसमें सामने की तरफ LED DRLs नई-जनरेशन वाली Duster जैसी दिखती है। गाड़ी के सामने की तरफ चार्जिंग पोर्ट देखने के लिए मिला है। बाकी चीजों की बात करें तो इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, सिंगल वाइपर और रग्ड बम्पर डिज़ाइन देखने के लिए मिला है। साइड प्रोफाइल में चौकोर व्हील आर्च, डोर साइड ट्रिम और पारंपरिक डोर हैंडल देखने के लिए मिला है। इसके अलावा पीछे की तरफ, Renault Kwid EV में रियर वाइपर, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और नुकीले टेल लैंप देखने के लिए मिली है।
यह भी पढ़ें- MG ने लॉन्च किया eHUB प्लेटफॉर्म, अब EV को चार्ज करने के लिए डाउनलोड नहीं करने होंगे अलग-अलग एप
कैसा होगा Renault Kwid EV का इंटीरियर
Renault Kwid EV में 10-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने के लिए मिलेगा। साथ ही मिनिमलिस्टिक सेंटर कंसोल, तीन-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सर्कुलर एसी वेंट, एक स्टबी गियर लीवर, कंट्रास्टिंग व्हाइट हाइलाइट्स, डुअल-टोन इंटीरियर थीम जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।
पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर अटेंशन अलर्ट, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट, ट्रैफ़िक साइन रिकग्निशन और इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ADAS जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
कैसा होगा Renault Kwid EV का पावरट्रेन
अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में Renault Kwid EV के दो वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इसकी टॉप वैरिएंट 26.8 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 65 hp और 113 Nm जनरेट करती है। इसकी रेंज 225 किमी है और यह गाड़ी 13.7 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ लेती है।
यह भी पढ़ें- देश की पहली कूप SUV Tata Curvv कल होगी लॉन्च, मिलेंगे पैनोरमिक सनरूफ, ADAS जैसे फीचर्स
कितनी होगी Renault Kwid EV की कीमत
जिस तरह से Renault Kwid EV की टेस्टिंग की जा रही है, उसे देखते हुए उम्मीद है कि यह जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकती है। यह एंट्री-लेवल EV सेगमेंट में एंट्री करेगी। भारत में इसकी कीमत 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।