Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kiger भारत में लॉन्च से पहले टेस्टिंग के दौरान आई नजर, नए एलॉय व्हील के साथ कीमत हो सकती है 5.50 लाख

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Tue, 24 Nov 2020 10:30 AM (IST)

    रेनो इस कार के जरिए सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को भुनाना चाहती है जिसकी कीमत महज 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। भारत में यह आगामी एसयूवी हुंडई वेन्यू किआ सोनेट टाटा नेक्सॉन और निसान मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देगी।

    रेनो किगर के शोकार मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: रेनो)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault Kiger: फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी रेनो भारत में जल्द अपनी नई सब- कॉम्पैक्ट एसयूवी किगर को लॉन्च करने जा रही है। जिसकी हाल ही में कंपनी ने शोकार भी पेश कर दी है। फिलहाल रेनो की इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसमें नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। आइए आपको विस्तार से बताते हैं, इस नई कार से जुड़ी पूरी जानकारी:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राइबर के प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार: भारत में यह आगामी एसयूवी हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, टाटा नेक्सॉन, और निसान मैग्नाइट जैसी कारों को टक्कर देगी। जो CMF-A + प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। जिस पर ट्राइबर को भी तैयार किया गया है । इस नई कार में बतौर फीचर्स अलॉय व्हील्स, ट्राई-एलईडी प्रोजेक्टर और फ्लोटिंग रूफ के साथ स्थापित स्प्लिट हेडलैम्प भी देखे गए हैं।  वहीं सामनें आई तस्वीरों में चिस्लड बूट लिड, ब्लैक क्लैडिंग बम्पर और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं।

    इंजन स्पेक्स: Renault Kiger को निसान मैग्नाइट के समान इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट मिलने की संभाना है। इसके साथ कंपनी 5-स्पीड एमटी को स्टैंडर्ड रखेगी। जबकि केवल टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 

    फीचर्स: रेनो किगर में बतौर फीचर्स एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल और पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप की सुविधा दी गई है। वहीं इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है।

    लॉन्च पर रिपोर्ट: इस कार को लेकर बाजार में लंबे समय से चर्चा है, कि लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी लांचिंग पर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जाहिर एक​ कंपनी इसे आने वाले महीनो में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner