Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Renault Kiger का आया एक्सेसरीज पैक, गाड़ी को बना सकेंगे और भी स्टाइलिश

    Renault ने Kiger का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है जिसमें नए रंग और बेहतरीन फीचर्स हैं। कंपनी ने एक्सेसरीज की नई रेंज पेश की है जिससे ग्राहक कार को आकर्षक बना सकते हैं। इन एक्सेसरीज को चार पैक में बांटा गया है अट्रैक्टिव एसेंशियल एसयूवी और स्मार्ट। Kiger में दो इंजन विकल्प हैं और इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये के बीच है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:00 PM (IST)
    Hero Image
    Renault Kiger का नया अवतार एक्सेसरीज और शानदार फीचर्स से लैस!

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Renault ने हाल ही में अपनी सब-4 मीटर SUV, Kiger के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। इस अपडेट के साथ कार को कुछ नए कलर औक कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं Renault ने Kiger के लिए एक्सेसरीज की नई रेंज को भी पेश कर दिया है, जिसकी मदद से ग्राहक अपनी कार को एक खास और आकर्षक लुक दे सकते हैं। Renault ने इन एक्सेसरीज को चार अलग-अलग पैक भी लेकर आई है। आइए, इन सभी एक्सेसरीज और पैक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Renault Kiger के बाहर के एक्सेसरीज

    Renault Kiger

    इसके बाहरी एक्सेसरीज की लंबी लिस्ट है, जिसमें कई बेहतरीन और अकर्षक पार्ट्स शामिल है। इसके बाहरी एक्सेसरीज की लिस्ट में फॉक्स बोनट स्कूप्स, बोनट प्रोटेक्टर, ग्रिल इंसर्ट, फ्रंट और रियर बम्पर गार्निश, फॉग लैंप गार्निश, विंड डिफ्लेक्टर, बॉडी साइड क्लैडिंग, रूफ कैरियर, टेलगेट क्लैडिंग, बॉडी डेकल्स ओआरवीएम (ORVM) गार्निश, डोर हैंडल गार्निश और 16-इंच अलॉय व्हील्स तक शामिल है।

    नई Renault Kiger के अंदर के एक्सेसरीज

    Renault Kiger

    इसके अंदर के एक्सेसरीज की लिस्ट में आर्मरेस्ट कंसोल ऑर्गेनाइजर, सीट कवर, स्टीयरिंग व्हील कवर, एंबिएंट लाइटिंग, सन ब्लाइंड्स, पार्सल ट्रे, बूट लैंप, फ्लोर मैट, पडल लैंप्स, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट्स, वैक्यूम क्लीनर, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट कवर, एयर प्यूरीफायर, डैश कैम और वायरलेस फोन चार्जर तक शामिल है।

    नई Renault Kiger चार स्पेशल एक्सेसरी पैक

    Renault Kiger

    कंपनी ने नई काइगर के लिए स्पेशल एक्सेसरी पैक भी लेकर आई है। अगर आप अलग-अलग एक्सेसरीज चुनने के बजाय एक पूरा पैक चाहते हैं, तो आप इनमें से किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हैं।

    • अट्रैक्टिव पैक: इसमें बोनट स्कूप्स, फ्रंट ग्रिल इंसर्ट, बम्पर गार्निश और फ्लोर मैट जैसे आइटम शामिल हैं।
    • एसेंशियल पैक: इस पैक में मड फ्लैप्स, आर्मरेस्ट ऑर्गेनाइज़र, वैक्यूम क्लीनर, और कार कवर जैसे जरूरी एक्सेसरीज दिए गए हैं।
    • SUV पैक: यह पैक काइगर को एक रग्ड SUV लुक देता है, जिसमें बोनट प्रोटेक्टर, बॉडी साइड क्लैडिंग, और बम्पर कॉर्नर प्रोटेक्टर शामिल हैं।
    • स्मार्ट पैक: इस पैक में इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट, एयर प्यूरीफायर, डैश कैम, और 3D फ्लोर मैट जैसी स्मार्ट और मॉडर्न एक्सेसरीज हैं।

    नई Renault Kiger का इंजन

    • इसे दो इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आया गया है। इसका एक 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन मिलता है।
    • दूसरा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 100 पीएस की पावर और 160 एनएम (एमटी) / 152 एनएम (सीवीटी) का टॉर्क जेनरेट करता है, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी का ऑप्शन मिलता है।

    नई Renault Kiger की कीमत

    नई Renault काइगर की एक्स-शोरूम कीमत 6.30 लाख रुपये से लेकर 11.30 लाख रुपये के बीच है। भारकीय बाजार में इसका मुकाबला, Nissan Magnite, Hyundai Venue, Maruti Brezza, Tata Nexon और Skoda Kylaq से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Renault Kiger Facelift Vs Tata Punch: फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर