ऑटो एक्सपो में दिखने से पहले स्पॉट हुई Renault Kiger electric SUV, जानिए क्या कुछ आया नजर
Kiger EV का इंटीरियर भी जाना-पहचाना लगता है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। हालांकि कन्वेंशनल गियर लीवर इलेक्ट्रिक संस्करण में नहीं दिखाई दे रहा है। उसकी जगह पर इस ईवी में ड्राइव मोड स्विच दिया गया है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को इंडियन मार्केट में ऑटो एक्सपो में पेश कर सकती है। भारत में बिकने वाली Renault Kiger मॉडल का ही इलेक्ट्रिक संस्करण पेश हो सकता है। हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो एक्सपो में दिखने से पहले ही इस इलेक्ट्रिक अवतार में आने वाली गाड़ी को स्पॉट किया गया है, जहां इसके कुछ डिटेल्स सामने आए हैं।
कुछ डिटेल्स को छोड़कर यह इलेक्ट्रिक कार देखने में दूर से ही Renault Kiger का आईसीई संस्करण दिखती है। इस इलेक्ट्रिक SUV के फ्रंट में ब्लैंक्ड-आउट ग्रिल दिया गया है। रेनॉ लोगो के नीचे चार्जिंग पोर्ट को लगाया गया है, इस पोर्ट को देखकर आप बाहर से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये इलेक्ट्रिक कार या फिर आईसीआई इंजन कार। वहीं दूसरी ओर इस गाड़ी की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स और सी-शेप्ड टेल लैंप्स के साथ ट्रिपल-पॉड हेडलैंप्स भी पहले जैसा ही है।
Kiger EV का इंटीरियर भी जाना-पहचाना लगता है। इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। हालांकि, कन्वेंशनल गियर लीवर इलेक्ट्रिक संस्करण में नहीं दिखाई दे रहा है। उसकी जगह पर इस ईवी में ड्राइव मोड स्विच दिया गया है।
Kiger EV के तकनीकी विवरण का खुलासा अभी कंपनी ने नहीं किया है। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अन्य डिटेल्स का खुलासा ऑटो एक्सपो में कर सकती है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि कार कम से कम 300 किमी की रेंज पेश कर सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपकमिंग Tata Punch EV और Citroen eC3 से हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।