Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेनो स्काला और प्लस का प्रोडक्शन हुआ बंद, ये रही वजह

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 12:05 PM (IST)

    रेनो इंडिया ने भी अपनी सेडान कार स्काला और हैचबैक कार प्लस का प्रोडक्शन बंद कर दिया है।

    रेनो स्काला और प्लस का प्रोडक्शन हुआ बंद, ये रही वजह

    नई दिल्ली (जेएनएन)। भारत में गाड़ियों के लॉन्च होने और बंद होने का सिलसिला बहुत पुराना है लेकिन जिस गाड़ी की डिमांड कम होती है उससे बंद करने में ही समझदारी है। रेनो इंडिया ने भी अपनी सेडान कार स्काला और हैचबैक कार प्लस का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। हांलाकि कंपनी ने अभी इन दोनों कारों को अपनी वेबसाइट से तो नहीं हटाया है लेकिन वेबसाइट से इनकी कीमतों को जरूर हटा दिया है। रेनो ने इन दोनों कारों को भारत में साल 2012 में लॉन्च किया था। लेकिन उम्मीद के मुताबिक ये कारें भारत में अच्छा बिजनेस नहीं कर पाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेनो की स्काला निसान की सनी के ही प्लेटफार्म पर बनी है वैसे भारत में सनी को फिलहाल अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन स्काला को नहीं मिल सका इसकी वजह इसका लुक्स और कैबिन हो सकता है जोकि बहुत ज्यादा आकर्षित नहीं करता था जबकि इस सेगमेंट में हुंडई वर्ना, होंडा सिटी जैसी कारें आपके सामने हैं स्काला में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजनों का विकल्प मिलता था। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े थे।

    इसके अलावा छोटी कार प्लस की बात करें तो यह कार्र भी निसान माइक्रा वाले प्लेटफार्म पर बनी थी। और इसमें भी 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल था। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ थे। स्काला और प्लस का प्रोडक्शन बंद करने के बाद अब भारत में रेनो की तीन कारें ही मौजूद है, इनमें क्विड, डस्टर और लॉजी शामिल हैं। वही कंपनी जल्द ही अपनी नई SUV कैप्चर को भारत में लॉन्च करने वाली है।