Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Renault Boreal ग्लोबल लेवल पर पेश; डाइमेंशन, बूट स्पेस और फीचर्स की डिटेल्स आई सामने

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 06:44 PM (IST)

    Renault ने अपनी नई C-सेगमेंट SUV रेनो बोरियल को विश्व स्तर पर पेश किया है। यह SUV यूरोप के बाहर 71 बाजारों में मिलेगी। इसमें 586-लीटर का बूट स्पेस है और इसका डिजाइन काफ़ी आकर्षक है। इंटीरियर में डुअल 10-इंच की स्क्रीन और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम दिया गया है। सुरक्षा के लिए लेवल 2 ADAS जैसे 24 फीचर्स भी हैं। इसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन है।

    Hero Image
    Renault Boreal रेनो की नई SUV ने मचाया धमाल, जानें फीचर्स और कीमत

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रेनो में अपनी C-सेगमेंट SUV Renault Boreal को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया है। Boreal को यूरोप के बाहर 71 बाजारों में बेचा जाएगा, जिसमें ब्राजील, लैटिन अमेरिका, तुर्की समेत बाकी देश शामिल शामिल है। Boreal का नाम ग्रीक पौराणिक कथाओं में हवा के देवता 'बोरियस' से लिया गया है। इसे 5-सीटर SUV के रूप में पेश किया गया है, जिसमें 586-लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। आइए इसके बाकी फीचर्स के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Boreal का एक्सटीरियर डिजाइन

    इसकी लंबाई 4,556mm, चौड़ाई 1,841mm और ऊंचाई 1,650mm दिया गया है। इसमें व्हीलबेस 2,702mm का दिया गया है। इसका फ्रंट फेसिया Renault Niagara कॉन्सेप्ट के जैसा है। इसमें बा हुड और फ्रंट बम्पर पर बिखरी हुई LED लाइट्स प्रोटोटाइप के समान ही दिया गया है। इसमें नया 2D डायमंड-शेप का बैकलाइट वाला रेनो लोगो भी है। इसे साइड से देखने पर डस्टर जैसी दिखाई देती है। इसमें भारी बॉडी क्लैडिंग और 19-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके पिछले हिस्से में एक बड़ा इंटीग्रेटेड स्पॉइलर और हॉरिजॉन्टल टेल-लाइट्स दी गई है।

    Renault Boreal

    Renault Boreal का इंटीरियर और फीचर्स

    इसके इंटीरियर में सॉफ्ट-टच मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट और एंटरटेनमेंट के लिए डुअल 10-इंच की स्क्रीन दी गई है, जो टच स्क्रीन में गूगल बिल्ट-इन के साथ रेनो का openR लिंक मल्टीमीडिया सिस्टम और OTA अपडेट्स मिलते हैं। ऑडियो के लिए हरमन कार्डन साउंड सिस्टम मिलता है। इस सभी चीजों के अलावा, ड्राइवर के लिए मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, डुअल-जोन AC और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।

    Renault Boreal

    Renault Boreal का सेफ्टी फीचर्स

    इसमें लेवल 2 ADAS के साथ 24 फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें अडैप्टिव ऑटोपायलट, एक्टिव लेन सेंटरिंग और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ ही 360-डिग्री कैमरा सेटअप और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है।

    Renault Boreal

    Renault Boreal का इंजन

    इसमें 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल या फ्लेक्स-फ्यूल के रूप में आ सकती है। इस इंजन को मर्सिडीज के साथ मिलकर बनाया गया है। इसका इंजन फ्लेक्स-फ्यूल के साथ 163 hp की पावर और 270 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जबकि पेट्रोल वर्जन 138 hp/156 hp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को  6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें चार ड्राइवर चार ड्राइव मोड इको, कम्फर्ट, स्पोर्ट और माईसेंस भी दिया गया है।

    Renault Boreal

    यह भी पढ़ें- 2025 Renault Triber की लॉन्च डेट फाइनल, Ertiga को टक्कर देगी नई फैमिली MPV