Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Reliance Jio की इस डिवाइस से बेस वेरिएंट में मिलेंगे लग्जरी कार जैसे स्मार्ट फीचर्स, कीमत केवल 4,999 रुपये

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 04:00 PM (IST)

    Reliance ने JioMotive obd device लॉन्च की है। एक बार इंस्टॉल हो जाने पर डिवाइस ई-सिम का उपयोग करके Jio नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है जिससे अलग सिम कार्ड या डेटा प्लान की आवश्यकता नहीं होती है। आइए जान लेते हैं कि जिओ की ये डिवाइस कितनी खास है इसकी कीमत क्या है और ये आपके लिए कितनी उपयोगी साबित हो सकती है।

    Hero Image
    Reliance ने JioMotive obd device लॉन्च की है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Reliance Jio ने हाल ही में एक नया पॉकेट-साइज, आसानी से इंस्टॉल होने वाला OBD (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) डिवाइस लॉन्च किया है, जो किसी भी कार को स्मार्ट व्हीकल में बदल सकता है। ये एक प्लग एंड प्ले डिवाइस है और कार के ओबीडी पोर्ट में प्लग हो जाता है, जो आमतौर पर डैशबोर्ड के नीचे स्थित होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, डिवाइस ई-सिम का उपयोग करके Jio नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है, जिससे अलग सिम कार्ड या डेटा प्लान की आवश्यकता नहीं होती है। आइए, जान लेते हैं कि जिओ की ये डिवाइस कितनी खास है, इसकी कीमत क्या है और ये आपके लिए कितनी उपयोगी साबित हो सकती है।

    JioMotive की कीमत

    JioMotive रिलायंस डिजिटल की आधिकारिक वेबसाइट पर 4,999 रुपये में उपलब्ध है। इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और JioMart से भी खरीदा जा सकता है। पुरानी कारों और बेस मॉडल्स में जिओ की ये डिवाइस काफी कारगर साबित होने वाली है।

    JioMotive की खासियत

    JioMotive की मदद से आप उन एडवांस फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं, जो नई गाड़ियों के टॉप-स्पेक मॉडल्स में पेश किए जाते हैं। आइए, इसके 5 सबसे बड़े फायदों के बारे में जान लेते हैं। 

    Real-time Vehicle Tracking

    JioMotive की मदद से आप रियल टाइम में अपनी कार के स्थान को ट्रैक कर सकते हैं। ये कार के ठिकाने की निगरानी करने, परिवार और दोस्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और चोरी को रोकने में सहायक हो सकता है।

    Geo-Fencing

    JioMotive के साथ यूजर्स, मैप पर वर्चुअल बाउंड्री सेट कर सकते हैं। जब उनकी कार इन क्षेत्रों में प्रवेश करेगी या बाहर निकलेगी तो उन्हें अलर्ट प्राप्त होगा, जिससे आपका वाहन सुरक्षित रहेगा।

    Remote Diagnostics

    JioMotive की मदद से आप दूर से ही कार के परफॉरमेंस और हेल्थ की निगरानी कर सकते हैं। इसकी मदद से आपके व्हीकल की मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम होने वाली है। 

    यह भी पढ़ें- Toyota की नई कार के लिए करना पड़ेगा इंतजार, नवंबर 2023 में HyRyder CNG और Rumion CNG पर तगड़ा वेटिंग पीरियड

    comedy show banner
    comedy show banner