Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RE Scram 411 VS Triumph Speed 400: दोनों में किसको खरीदना रहेगा फायदे का सौदा?

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 20 Oct 2023 04:00 PM (IST)

    रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का वर्तमान में बेस प्राइस 2.03 लाख रुपये है जो पेंट स्कीम के आधार पर 2.09 लाख रुपये (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) तक जाता है। दूसरी ओर ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में इसके लॉन्च के करीब की जाएगी। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के लिए पूरी संभावना है कि ये आरई स्क्रैम 411 से अधिक महंगी होगी।

    Hero Image
    RE Scram 411 VS Triumph Speed 400: Which is Better To Buy?

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड बड़े इंजन के साथ किफायती कीमत पर अपनी मोटरसाइकिलों को बेचने के लिए जानी जाती है। भारत में 400 सीसी सेगमेंट में गिनी चुनी मोटरसाइकिलें हैं। जिसमें स्पीड 400, स्कैम 411 और ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400एक्स जैसी बाइक्स शामिल हैं। इस लेख के माध्यम से हम ट्रायम्फ स्पीड 400 और रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का कंपैरिजन करने जा रहे हैं, ताकि जब आप 400सीसी की बाइक लेने जाएं तो आपको काफी मदद मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राइस कंपैरिजन

    रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का वर्तमान में बेस प्राइस 2.03 लाख रुपये है, जो पेंट स्कीम के आधार पर 2.09 लाख रुपये (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाता है। दूसरी ओर, ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स की कीमत की घोषणा अक्टूबर 2023 में इसके लॉन्च के करीब की जाएगी। ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर 400 एक्स के लिए पूरी संभावना है कि ये आरई स्क्रैम 411 से अधिक महंगी होगी।

    डॉयमेंशन कंपैरिजन ?

    Royal Enfield Scram 411 एक लंबी मोटरसाइकिल है और पूरी संभावना है कि यह स्क्रैम्बलर 400 एक्स से काफी लंबी होगी। हालांकि, Scrambler 400 X की डायमेंशन डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। Scram 411 का व्हीलबेस लंबा है, सीट की ऊंचाई कम है, जबकि स्क्रैम्बलर 400 एक्स चौड़ी है। दोनों स्क्रैम्बलर मोटरसाइकिलों का वजन बराबर है।

    किसका बेहतर इंजन?

    Triumph Scrambler 400 X को शक्ति देने के लिए 398.15 cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 39.65 hp की शक्ति और 37.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, Royal Enfield Scram 411 में 411 सीसी एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 24.3 एचपी की पावर और 32 एनएम का टॉर्क पैदा करता है और इसे 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।