Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रैपिडो ने रखा ईवी सेगमेंट में कदम, Zypp Electric के साथ मिलकर कंपनी पेश करेगी इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Mar 2021 03:33 PM (IST)

    रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद सेंका ने कहा “भारत सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजारों में से एक है जिसका वर्तमान में केवल 1 प्रतिशत ही इलेक्ट्रिक है। रैपिडो ईवी राइड्स के लॉन्च के साथ हम अपने ग्राहकों को एक अनूठा अनुभव देना चाहते हैं।

    Hero Image
    स्टोरी को दर्शाती प्रतिकात्म्क तस्वीर (फोटो साभार: रैपिडो)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Rapido Electric Taxi Update: देश की प्रसिद्व बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो ने इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ कदम बढ़ाते हुए Zypp Electric के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। जिसके जरिए कंपनी ग्राहकों को इलेक्ट्रिक टैक्सी की सुविधा देने में सक्षम होगी। कंपनी ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा कि 100 से अधिक सवारियों और इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को Zypp से साझेदारी के तहत शामिल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सेवा मार्च से शुरू की जाएगी और आने वाले तीन महीनों के लिए पायलट रन होगी। जिसका दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मांग और सत्यता के लिए परीक्षण किया जाएगा। कंपनी देश में अपने टियर -1 बाजार में इस बिजनेस मॉडल को और विस्तार देने के लिए इस तरह के अन्य ईवी भागीदारों के साथ जुड़ने की योजना बना रही है। रैपिडो एक बाइक टैक्सी सर्विस है, जो टियर I से टियर III शहरों तक पूरे भारत में फैली हुई है। रैपिडो ऐप के माध्यम से ​कम से कम वेटिंग समय और ज्यादा सुरक्षा के साथ आप बाइक टैक्सी बुक कर सकते हैं। 

    रैपिडो के को-फाउंडर अरविंद सेंका ने कहा, “भारत सबसे बड़े दोपहिया वाहन बाजारों में से एक है, जिसका वर्तमान में केवल 1 प्रतिशत ही इलेक्ट्रिक है। रैपिडो ईवी राइड्स के लॉन्च के साथ हम अपने ग्राहकों को एक अनूठा अनुभव देना चाहते हैं, इसके अलावा हम पर्यावरण में सकारात्मक योगदान देने की भी कोशिश कर रहे हैं। स्विस प्रौद्योगिकी कंपनी IQAir की हालिया विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट ने दिल्ली को 106 देशों के बीच दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी के रूप में स्थान दिया है और हमें उम्मीद है कि इस कदम से शहर में वायु गुणवत्ता की बेहतरी में योगदान मिलेगा। ”

    वहीं ज़िप इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर आकाश गुप्ता ने कहा कि “रैपिडो के साथ साझेदारी ईवी उपयोग परियोजना का हिस्सा है, जहां हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हर सेगमेंट ईवी पर आराम से स्विच करने में सक्षम हो। हमारे मजबूत बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के साथ हम इस साझेदारी के साथ ईवी प्रस्ताव को बढ़ावा देने के लिए तैयार हैं।