Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रैपिडो ने 14 शहरो में शुरू की ऑटो-रिक्शा बुकिंग, ड्राइवर के मास्क ना पहनने पर फ्री में कर सकते हैं राइड कैंसिल

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2020 04:17 AM (IST)

    रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सेंका ने जागरण से बातचीत में बताया कि हम लगातार अपनी सेवाओं में विस्तार कर रहे हैं ऑटो-रिक्शा सर्विस को अभी महज 14 शहरो में शुरू किया गया है लेकिन साल 2020 के अंत तक इसे अन्य 50 शहरों में लॉन्च किया जाएगा।

    Rapido Bike Taxi की प्रतिकात्म्क तस्वीर (फोटो साभा : रैपिडो)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Rapido 'AutoTaxi': देश में बाइक टैक्सी की शुरुआत करने वाली कंपनी रैपिडो ने भारत में ऑटो-रिक्शा बुकिंग की सेवा शुरू कर दी है। यानी जहां अभी तक आप रैपिडो से सिर्फ बाइक की बुकिंग कर सकते थे वहीं अब आपको रैपिडो के ऐप पर ऑटो-रिक्शा का भी विकल्प मिलेगा। बता दें, यह सर्विस 14 शहरों में शुरू की गई है। जिसे इस वर्ष के अंत तक कुल 50 शहरों में पहुंचाया जाएगा। 'रैपिडो ऑटो' के साथ कंपनी ने अगले छह महीनों में लगभग 5 लाख ड्राइवर को जोड़ने का लक्ष्य भी रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2020 के अंत तक 50 शहरों में पहुंचने का लक्ष्य: रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सेंका ने जागरण से बातचीत में बताया कि, "हम लगातार अपनी सेवाओं में विस्तार कर रहे हैं, ऑटो-रिक्शा सर्विस को अभी महज 14 शहरो में शुरू किया गया है, लेकिन साल 2020 के अंत तक इसे अन्य 50 शहरों में लॉन्च किया जाएगा। जिससे लोग आसानी से हमारी इस सेवा का लाभ उठा सके। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के बाद ऑटो टैक्सी सफर करने के एक पसंदीदा तरीका में से एक बनकर उभरा है, हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके।"

    'रैपिडो कैप्टन ऐप' से खुद को जोड़ सकते हैं ड्राइवर: जानकारी के लिए बता दें, कंपनी 'रैपिडो कैप्टन ऐप' और एक हेल्पलाइन नंबर प्रदान करती है, जिसके माध्यम से ऑटो चालक स्वयं को ऑन-बोर्ड कर सकते हैं। अब तक रैपिडो के साथ 20,000 ड्राइवर-पार्टनर जुड़ चुके हैं। वहीं अगले छह महीनों में इसकी योजना आधे मिलियन लोगों को ऑनबोर्ड करने की है। अगर कोई ड्राइवर खुद को रैपिडो के साथ जोड़ना चाहता है, तो इसके लिए इच्छुक ऑटो चालक रैपिडो कैप्टन ऐप डाउनलोड करके या रैपिडो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके स्वयं को ऑनबोर्ड कर सकता है।

    शेयर कर सकते हैं अपनी लोकेशन: रैपिडो ऑटो में सुरक्षा पर अपनी राय रखते हुए अरविंद सेंका ने बताया कि, " रैपिडो की जीपीएस तकनीक के माध्यम से इस्तेमाल किया जाता है। जिसके चलते उपयोगकर्ता अपने प्रियजनों के साथ रियल टाइम में अपनी सवारी को ट्रैक और साझा करने में सक्षम होंगे। वहीं रॅपिडो बाइक टैक्सी सेवा की तरह रैपिडो ऑटो में यात्रियों के लिए एक सुरक्षित और अनुभव को साझा करने के लिए इन-ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा।

    कोरोना महामारी में कितनी होगी सुरक्षा: कोरोना से बचाव पर अरविंद सेंका बताते हैं कि, "कैप्टन और यात्रियों द्वारा पूरी सवारी के दौरान मास्क के उपयोग के साथ लगातार सभी सीटों को सैनिटाइज किया जाएगा। जिससे लोगों की यात्रा को इस महामारी के दौरान पूरी तरह से सफल बनाया जा सके। बता दें, कंपनी की नई नीति पेश की हैं, जिसमें ड्राइवर या ग्राहकों द्वारा मास्क का इस्तेमाल ना करने पर राइड को रद्द कर दिया जाएगा। बताते चलें कि, मास्क ना लगाने की दशा में कैंसिल की गई राइड पर कोई कैंसिलेशन चार्ज नहीं लगाया जाएगा।