Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों खरीदी जाए चीनी कंपनी QJ Motor की बाइक्स? रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने वाली इन मोटरसाइकिलों में क्या है खास

    QJ Motor Bikes 2022 चीनी कंपनी क्यूजे मोटर ने भारत में अपनी चार बाइक्स को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक्स 250cc से 500cc के रेंज में लाई गई हैं। तो चलिए जानते हैं इन बाइक्स में ऐसा क्या है खास।

    By Sonali SinghEdited By: Updated: Fri, 18 Nov 2022 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    QJ Motor Bikes 2022 Launched In India, Know Price and Features,

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। QJ Motor Bikes Launched: चीनी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी क्यूजे मोटर (QJ Motor) ने आखिरकार अपने मोटरसाइकिलों को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये सभी मोटरसाइकिलें 250cc से 500cc के रेंज में लाई गई हैं और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स से सीधे तौर पर मुकाबला करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि लाई गई मोटरसाइकिलों में SRC250, SRC500, SRV300 और SRK400 मॉडल्स हैं। पर ऐसे में सवाल उठता है कि इन मोटरसाइकिलों में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से इन्हे खरीदा जाएं। तो बता दें कि इन्हे कई शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। साथ ही इसमें क्रूजर से लेकर रोडस्टर बाइक्स की एक पूरी रेंज मिलती है। तो चलिए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।

    QJMotor SRC250

    QJMotor की SRC250 बाइक एक रोडस्टर बाइक है। इसके सिल्वर कलर को 1.99 लाख रुपये में लाया गया है, जबकि रेड और ब्लैक कलर 2.10 लाख रुपये में उपलब्ध है।

    पावरट्रेन के रूप में इस बाइक में 249cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 8,000rpm पर 17.4hp का पावर और 16.5Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हंटर 350 और TVS रोनिन से होगा।

    QJMotor SRC500

    QJMotor SRC500 एक नियो-रेट्रो बाइक है, इसे बेनेली इम्पीरियल 400 के समान प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस बाइक के सिल्वर-ब्लैक कलर को खरीदने के लिए ग्राहकों को 2.69 लाख रुपये की कीमत देने होगी। वहीं, इसके गोल्ड-ब्लैक और रेड-व्हाइट मॉडलों की कीमत 2.79 लाख रुपये रखी गई है।

    पावरट्रेन के रूप में बाइक में 480cc की बड़ी मोटर लगी है। यह बाइक 25.5hp की पावर और 36Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही इसमें 5-स्पीड का गियरबॉक्स देखने को भी मिलता है।

    QJMotor SRV300

    अगरआप क्रूजर बाइक के दीवाने हैं तो चीनी निर्माता ने इस सेगमेंट में भी एकलो-स्लंग क्रूजर बाइक का विकल्प रखा है। SRV300 मोटरसाइकिल 9,000rpm पर लगभग 30.3bhp की पावर और 7,000rpm पर 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। ट्रांसमिशन के लिए इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    वहीं, कीमतों की बात करें तो इसके हरे रंग वाले मॉडल की कीमत 3.49 लाख रुपये हैं, जबकि इसके लाल, काले और नारंगी रंगों के लिए आपको 3.59 लाख रुपये चुकाने होंगे।

    QJMotor SRK400

    QJMotor की चौथी बाइक SRK400 एक स्ट्रीटफाइटर सपोर्टी बाइक है। इसके सफेद रंग को खरीदने के लिए 3.59 लाख रुपये और काले-लाल रंग के लिए 3.69 लाख रुपये देने होंगे। जो KTM 390 Duke और BMW G310R बाइक से मुकाबला करेगी।

    SRK400 बाइक में 400cc पैरेलल-ट्विन मोटर है, जो 9,000rpm पर 40.9hp की पावर और 7,500rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में डुअल चैनल ABD और डुअल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Car Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे

    Car Sunroof से बाहर निकले तो जान पर आ सकती है आफत, साथ में कटेगा चालान!