Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार की ये फीचर करता है आपके काम को आसान, क्या आप करते हैं इसका इस्तेमाल?

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 13 Jan 2023 07:00 PM (IST)

    हाल के दिनो में ऑटो निर्माता कंपनी कारों को सुविधाजनक और ड्राइव को और बेहतरीन बनाने के लिए नए -नए फीचर्स को लेकर आ रही है। पुश स्टार्ट इग्निशन की-लेस इग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल करके काम करता है।

    Hero Image
    know the advantage and disadvantage of push start button

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। वाहन निर्माता कंपनियां दिन पर दिन काफी आधुनिक होते जा रही है। आय दिन लोगों की सुविधा के हिसाब से कार को अपडेट करती रहती है। पिछले कुछ सालों में जो कार आ रही है उनमें पुश -बटन स्टार्ट मिल रहा है। आज हम आपको इस पुश बटन के फायदे और नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे काम करता है पुश स्टार्ट बटन

    पुश स्टार्ट इग्निशन "की-लेस" इग्निशन सिस्टम का इस्तेमाल करके काम करता है। आपको बता दे इस तरह की टेक्नोलॉजी एक मॉडल से दूसरे मॉडल से अलग होते हैं, लेकिन वो ट्रेडिशनल कीज को Key फॉब के साथ बदलकर काम करता है। ये एक की फॉब छोटा हैंडहेल्ड रिमोट कंट्रोल डिवाइस है जो रिमोट कीलेस एंट्री सिस्टम को कंट्रोल करता है।

    इस की फॉब में एक नया यूनिक ट्रांसमीटर है जो केवल आपकी कार के लिए लॉ-फ्रीक्वेंसी सिग्नल भेजता है। वहीं एक Key फोब अन्य कारों के साथ काम नहीं करती है। इसके कारण ही अपनी कार को शुरू करते समय की फॉब की आपको आवश्यकता होती है, ऐसा इसलिए क्योकि  इंजन शुरू करने से पहले आपकी कार का फ्रीक्वेंसी का पता लगाना जरूरी होता है।

    पुश बटन का फायदा

    कार को लॉक, अनलॉक और स्टार्ट करते समय कार के मालिक अपनी चाबी को जेब या पर्स में भी रख सकते हैं। यही कारण है कि ये कार में स्मार्ट की सेंसर के साथ सीधे कम्यूनिकेट करते हैं।टेक्नोलॉजी लोगों के लाइफ को काफी आसान भी बना रही है। ये कार के मालिकों के लिए रिमोट स्टार्ट की कन्वीनियंस भी देता है।पुश -बटन-स्टार्ट फोब्स कार दुर्घटनाओं की संभावना को कम करता है क्योकि जब तक आप ब्रेक पर अपना पैर नहीं रखेंगे तक तक आपके कार का इंजन शुरू नहीं होगा।

    क्या है नुकसान

    इसके कितने फायदे है उसे नुकसान भी है। ये तो हर चीज में देखा जाता है कि अगर कोई चीज बढ़िया है तो उसके नुकसान भी होते ही हैं चलिए अब आपको इसके नुकसान के बारें में बताते हैं। आपको बता दे ट्रेडिशनल चाबियों की तुलना में पुश स्टार्ट बटन अधिक महंगा होता है। इसे हर वर्ग के लोग खरीद नहीं सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ ड्राइवरों को ठीक से पता नहीं है कि पुश-बटन इग्निशन वाले इंजन को बंद कैसे करते हैं। जो इसे बंद करना भूल जाते हैं और कार से बाहर निकलने से पहले कार को ऑन कर पार्किग में छोड़ देते हैं। जिसके कारण आपकी कार में नुकसान भी हो सकता है।

    ये भी पढ़ें-

    Motovolt लेकर आने वाला है किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर , ऐप से कनेक्ट कर उठाएं राइड का मजा

    कार चमकेगी सालो-साल, इन आसान टिप्स को अपनाकर गाड़ी को रखें नए जैसी