Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ETrance Electric Scooter: PURE EV ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ETrance, सिंगल चार्ज में चलेगा 65km, बस इतनी है कीमत

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 17 Aug 2020 04:38 PM (IST)

    जानकारी के लिए बता दें प्योर ईवी भारत में इससे पहले चार इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इनमे ईप्लूटो 7जी ईप्लूटो ईट्रांस और ईट्रॉन ...और पढ़ें

    Hero Image
    ETrance Electric Scooter: PURE EV ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ETrance, सिंगल चार्ज में चलेगा 65km, बस इतनी है कीमत

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Pure EV ETrance+ Electric Scooter: देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के चलते कई वाहन कंपनियां अपने वाहनों को पेश कर चुकी हैं। ऐसे में भारत की भी कई स्टार्टअप कंपनी इस दौड़ में शामिल हैं। फिलहाल हैदराबाद की एक स्टार्टअप कंपनी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 'ETrance' लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 56,999 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, यह स्कूटर कंपनी का पांचवां मॉडल है, जिसमें 1.25 केडब्ल्यूएच पोर्टेबल बैटरी का प्रयोग किया गया है। जो सिंगल चार्ज में 65 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। प्योर ईवी ने इस स्कूटर की लांचिंग के मौके पर कहा कि "कंपनी ने आईआईटी हैदराबाद के कैंपस के बहार अनुसंधान केंद्र शुरू किया है। जहां पर इन-हाउस बैटरी निर्माण की सुविधा भी कराई गई है। कंपनी ने बताया के इस सेंटर पर कंपनी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट टीम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर रिसर्च करती है।"

    इस स्कूटर के बारे में अन्य जानकारी देते हुए प्योर ईवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित वडेरा ने कहा कि "हम लगातार मध्यम वर्गीय भारतीय उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वाहन पेश कर रहे हैं। इस COVID-19 महामारी में जो लोग कम कीमतों पर इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं यह उनके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।"

    जानकारी के लिए बता दें, प्योर ईवी भारत में इससे पहले चार इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बाजार में लॉन्च कर चुकी है। इनमे ईप्लूटो 7जी, ईप्लूटो, ईट्रांस और ईट्रॉन शामिल है। वहीं कंपनी अपने संयंत्र में सालाना 20,000 स्कूटरों का निर्माण करने में सक्षम है। जिसे कुछ वर्षों में बढ़ाकर 2,00,000 यूनिट करने का लक्ष्य रखा गया है।