जानिए बाइक में चौड़े और मोटे टायर लगवाने के फायदे और नुकसान
बाइक में चौड़े और मोटे टायर लगवाने के क्या हैं फायदे और नुकसान जानिये
नई दिल्ली (जेएनएन)। बाइक कितने भी cc इंजन वाली हो, अक्सर यूथ में सबसे ज्यादा देखने को यह मिलता है कि वो अपनी बाइक के रियर टायर में नार्मल टायर को हटा कर चौड़ा टायर फिट करवा देते हैं। आज इस रिपोर्ट में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि चौड़ा टायर लगवाने के क्या हैं फायदे और नुकसान।
चौड़े टायर के फायदे और नुकसान
यह इस बात पर निर्भर करता है कि बाइक कितने cc इंजन वाली है, मसलन अगर आपकी बाइक 100cc या 125cc इंजन की है और उसमें आप चौड़ा टायर लगवाते हैं तो उससे बाइक की रोड पर ग्रिप अच्छी तो बनेगी लेकिन इससे बाइक की माइलेज पर असर पड़ता है। क्योकिं चौड़ा और बड़ा टायर वजन में भी ज्यादा होता है। इसके अलावा बाइक की राइडिंग क्वालिटी में भी फर्क आ जाता है। चौड़े और मोटे टायर लगाने से गाड़ी का लुक काफी स्पोर्टी हो जाता है। वही ब्रेक लगाने में भी इन टायरों की अहम भूमिका रहती है क्योंकि टायर का अधिक हिस्सा जमीन के साथ लगा रहता है।
छोटे इंजन वाली बाइक्स में बड़े और चौड़े टायर्स लगवाने से इंजन को ज्यादा फोर्स लगानी पड़ती है जबकि पतले और हल्के टायर्स में यह दिक्कत नहीं होती, इसलिए इनकी परफॉरमेंस में भी फर्क देखने को मिल जाता है। वैसे आजकल 150cc या इससे अधिक इंजन वाली बाइक में चौड़े और मोटे टायर्स देखने को मिल रहे हैं। वैसे ज्यादातर कंपनियां अपसाइजिंग की सलाह नहीं देतीं क्योकिं गाड़ी में ऑरिजिनली उसी साइज के टायर लगाए जाते हैं जो उसके लिए परफेक्ट हों।
कितने प्रकार के होते हैं टायर
टायर दो तरह के होते हैं ट्यूबलेस टायर और ट्यूब टायर ट्यूब टायर। कीमत के लिहाज से ट्यूबलेस टायर, ट्यूब टायर से 300-400 रुपये ही महंगा है। आजकल ज्यादातर गाड़ियों में अब ट्यूबलेस टायर ही लगे होते हैं ट्यूबलेस टायर से सड़क पर बेहतर ग्रिप और कंट्रोल मिलता है और अगर टायर पंक्चर हो जाए तो इसमें से हवा धीरे-धीरे निकलती है साथ ही चलती गाड़ी का बैलेंस भी नहीं बिगड़ता।
ऐसे खरीदें सही टायर
भारत में बाइक के टायर की कीमत 900 रुपये से शुरू होती है। टायरों के दाम सीजन के हिसाब से कम और ज्यादा होते रहते हैं। टायरों की कीमत में मोलभाव की भी काफी गुंजाइश होती है। टायर हमेशा ऑथराइज्ड डीलर से ही खरीदें और साथ में पक्का बिल जरूर लें, ताकि अगर कोई दिक्कत भी हो टायर को बदलने में सहूलियत रहेगी। टायर खरीदते समय ध्यान रखें कि उनकी मैन्युफैक्चरिंग डेट ज्यादा पहले की न हो। एक साल से पहले बने टायर हरगिज न खरीदें। इसके अलावा आजकल मार्किट में चीन के बने टायर भी काफी दिख रहे हैं। उनके लुक्स पर न जाएं और वॉरंटी वाले टायर ही खरीदें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।