प्रोडक्शन रेडी Royal Enfield Shotgun 650 की दिखी पूरी झलक, जानें कौन से फीचर्स मिलने वाले है इसमें
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपनी नई Shotgun 650 बाइक के लॉन्चिंग की तैयारियों पर लगी हुई है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और भारत में इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हाल ही में रॉयल एनफील्ड की नई शॉटगन 650 (Shotgun 650) अपने प्री-प्रोडक्शन टेस्ट के दौरान देखी गई। इस समय यह किसी भी कैमोफ्लेज से नहीं ढकी हुई थी और इसका फीचर्स और लुक को साफ देखा जा सकता था। पहली झलक में शॉटगन में ब्रांड के लोकप्रिय गोल हेडलैंप और ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स नजर आते हैं। वहीं, इसे 2023 के शुरुआती समय में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
शॉटगन 650 का लुक
- प्री-प्रोडक्शन टेस्टिंग के दौरान आगामी शॉटगन 650 में एक गोल हेडलाइट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, ट्विन-साइड एग्जॉस्ट कैनिस्टर, राउन्ड टर्न इन्डिकेटर्स और अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं।
- इसके अलावा, पहियों पर अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक शामिल हैं। बाइक के पीछे की तरफ एक टीयर ड्रॉप की जैसी दिखने वाली फ्यूल टैंक है जो क्रोम बेजल्स के साथ गोल शेप की LED टेल लैंप, गोल आकार के रियरव्यू मिरर और हलोजन टर्न इंडिकेटर नजर आते हैं।
- सेफ्टी फीचर्स के तौर पर नेविगेशन सिस्टम से मानक के रूप से, डुअल-चैनल ABS सिस्टम में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और पॉड भी शामिल किया गया है।
648cc इंजन के साथ आ सकता शॉटगन 650
- पहले मिली जानकारी के मुताबिक, इस आगामी बाइक में 648cc का ट्विन-सिलेंडर एयर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 7,250rpm पर 47.65PS की अधिकतम पावर और 5,250rpm पर 52Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी।
- ट्रांसमिशन के लिए बाइक में स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6 स्पीड का ट्रांसमिशन जोड़ा गया है।
क्या होगी शॉटगन 650 की कीमत?
- अपकमिंग शॉटगन 650 बाइक की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है, लेकिन इस बाइक की अनुमानित कीमत 3.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास है।
- वहीं, अगर राइवल की बात करें तो भारत में इसका मुकाबला TVS Apache RR 310, KTM 390 Duke और Kawasaki Ninja 300 से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।