Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉर्पियो-एन से सस्ती कीमत में लॉन्च हुई Scorpio Classic, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 07:32 PM (IST)

    कंपनी ने 2022 Mahindra Scorpio Classic की ऑफिशली कीमत जारी कर दी है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक नई ग्रिल डिजाइन हुड स्कूप के साथ मस्कुलर बोनट और न ...और पढ़ें

    Hero Image
    2022 Mahindra Scorpio Classic के लॉन्च से पहले ही कीमत का हुआ खुलासा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में महिंद्रा ने 12 अगस्त 2022 को 2022 Mahindra Scorpio Classic को लॉन्च करने का खुलासा किया था। आपको बता दें कंपनी कल इसे अधिकारी तौर पर लॉन्च करेगी। लेकिन आज कंपनी ने इसकी ऑफिशली कीमत जारी कर दी है। नई महिंद्रा scorpio  पिछले स्कॉर्पियो का अपडेटेड वर्जन है। लेकिन इस बार इसमें सिर्फ कॉस्मेटिक डिजाइन का परिवर्तन किया गया है और एक नए इंजन और डिजाइन  के साथ इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर

    नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक नई ग्रिल डिजाइन, हुड स्कूप के साथ मस्कुलर बोनट और नए ट्विन-पिक  के साथ आएगी। इसके साथ ही इसमें सिग्नेचर स्कॉर्पियो टावर एलईडी टेल-लैंप्स और 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ नई डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) भी है। लेकिन लोअर-स्पेक क्लासिक एस ट्रिम में स्टील व्हील ही मिलते है।

    इंटिरियर

    कंपनी ने इसके केबिन को काफी अपडेट किया है। इसमें स्क्रीन के  ओर टच-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, पैनिक ब्रेक इंडिकेशन, ईबीडी के साथ एबीएस, एंटी-थेफ्ट वार्निंग, सीट बेल्ट रिमाइंडर लैंप, स्पीड अलर्ट और सेफ्टी के लिए इसमें ड्राइविंग करते समय ऑटो डोर लॉक भी है।

    कीमत

    Scorpio को दो ट्रीम्स Classic S और Classic S11 में पेश किया जाएगा। दोनों ट्रिम 7 और 9-सीटर के ऑप्शन में आएंगी। Scorpio S की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है। वहीं Scorpio S11 की शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये है।

    इंजन

    नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में ऑल-एल्युमिनियम लाइटवेट GEN-2 mHawk डीजल इंजन है जो 132PS की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ये दावा करती है कि 1000rpm पर 230Nm का लो-एंड टॉर्क जेनरेट करती है।

    डाइमेंशन और कलर

    नई स्कॉर्पियो क्लासिक की लंबाई 4456mm, चौड़ाई 1820mm और ऊंचाई 1995mm है, और इसका व्हीलबेस 2680mm है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें कई कलर ऑप्शन रेड रेज, नेपाली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और एक नया पेश किया गया गैलेक्सी ग्रे दिया गया है।