Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Price Hike : रेनॉल्ट ने फिर अपनी कारों के दाम में किया इजाफा, जानिये कितनी बढ़ीं कीमत

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 10:47 AM (IST)

    वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने हाल ही में अपनी सभी कारों के दामों को बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि कंपनी ने इस साल ये तीसरा मौका है जब अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी की है। इससे पहले कंपनी जनवरी और अप्रैल में दाम बढ़ा चुकी है।

    Hero Image
    रेनॉल्ट ने फिर अपनी कार के दामों में किया इजाफा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनॉल्ट ने एक बार फिर अपनी कारों के दामों में इजाफा कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल 2021 में भी इनपुट की लागत का हवाला देते हुए अपने वाहनों के प्राइज़ में इजाफा किया था। बता दें कि कंपनी ने अपनी कंपनी की सभी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बात की आधिकारिक सूचना दे पाना फिलहाल बाकी है। कंपनी मौजूदा वक्त में भारत में अपनी चार कारों की बिक्री करता है जिनमें रेनॉल्ट डस्टर, रेनॉल्ट (SUV) काइगर (SUV), रेनॉल्ट क्विड (Hatchback), और रेनॉल्ट ट्राइबर (MPV) शामिल हैं। इन कारों पर उनके मॉडल्स और वेरिएंट के आधार पर 7,095 से लेकर ₹39,030 हजार रुपये तक बढ़ा दिये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी मिड-साइज एसयूवी रेनॉल्ट डस्टर पर 13 हजार रुपये तक बढ़ाएं हैं। वहीं कंपनी की सबसे सस्ती कार रेनॉल्ट क्विड के दामों में भी 13,900 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी करते हुए 39 हजार रुरये तक अलग-अलग ट्रिम्स के हिसाब से बढ़ा दिये हैं। इसके अलावा कंपनी की सबसे सुरक्षित कार और देश की सबसे सस्ती एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर के दामों में कंपनी ने पूरे 13,200 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है।

    आपनी कारों के दाम कंपनी ने इस साल तीसरी बार बढ़ाएं हैं। इससे पहले कंपनी ने दाम बढ़ाने की घोषणा जनवरी 2021 में की थी, जब उसने भारत में अपनी कारों की कीमतों में 28,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। उस समय, रेनॉल्ट इंडिया ने समझाया था कि मूल्य वृद्धि पूरे पारिस्थितिकी तंत्र में बढ़ती इनपुट लागत का परिणाम है, जिसमें स्टील, एल्यूमीनियम, प्लास्टिक के लिए इनपुट लागत और COVID महामारी के दौरान कारों के निर्माण से जुड़ी अन्य लागतें शामिल हैं। वहीं इसके बाद कंपनी ने अप्रैल में भी अपने वाहनों के दाम में बढ़ोत्तरी की थी।

    गौरतलब है कि हाल ही में रेनॉल्ड की एमपीवी ट्राइबर ने एक कामयाबी हासिल की है। दरअसल, रेनो ट्राइबर को ग्लोबल एनकैप से 4 स्टार की रेटिंग हासिल हुई थी जिस वजह से यह कंपनी की सबसे सुरक्षित कार बन गई है। हाल ही में हुए ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में ट्राइबर ने 4 स्टार की रेटिंग की हासिल की है। जिस वजह से ये कंपनी सहित देश की सबसे सुरक्षित और सस्ती एमपीवी बन गई है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner