Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche 718 Boxster और 718 Cayman एडिशन हुआ लॉन्च, जानें इसमें क्या कुछ खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 04:59 PM (IST)

    Porsche 718 Boxster और 718 Cayman इसको बेहतरीन लुक देने के लिए कंपनी ने इसके किनारे पर पोर्श लिखा है। जिससे ये काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है। इसके पहियों में ब्लैक एंड व्हाइट हाई-ग्लॉस पेंट फिनिश है ।

    Hero Image
    Porsche 718 Boxster और 718 Cayman एडिशन हुआ लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Porsche ने अपनी 718 Boxster और 718 Cayman के नए वेरिएंट को पेश किया हैं जिसमें पुराने की तुलना में कई सुविधाएं दी गई हैं। आपको बता दे Porsche 718 Style Editions नाम की इन कारों में 20 - इंच 718 Spyder Wheels और एक छह-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड के रूप में मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    718 Boxster और 718 Cayman कलर ऑप्शन 

    अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो पोर्श 718 स्टाइल एडिशन खरीदार दो 718 स्टाइल एडिशन कंट्रास्ट  पैकेज में चुन सकते है इसमें एक काले रंग और दूसरा सफेद रंग में आती है इसके लिए आपको अधिक पैसे नहीं देने होगे। वहीं इसका बेहतरीन लुक देने के लिए कंपनी ने इसके किनारे पर "पोर्श" लिखा है। जिससे ये काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है। इसके पहियों में ब्लैक एंड व्हाइट हाई-ग्लॉस पेंट फिनिश है ।

    718 Boxster और 718 Cayman फीचर्स

    कंपनी ने इस कार के केबिन को और आकर्षक बनाने के लिए , इसके इंटीरियर में काले रंग में एक लेदर का पैकेज है जिसमें चाक में कंट्रास्ट सिलाई, हेडरेस्ट पर पोर्श क्रेस्ट और स्टेनलेस स्टील डोर सिल पैनल आदि शामिल है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ BiXenon मुख्य हेडलाइंस, एक रियर व्यू कैमरा, Apple CarPlay, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक रूप से अंदर और बाहर के लिए  रेन सेंसर, हीटेड स्मूथ लेदर मल्टीफंक्शन शामिल है। इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग व्हील, हीटेड सीट्स, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल आदि कई चीजें मिलती है।

    718 Boxster और 718 Cayman इंजन

    इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें  295बीएचपी का एंट्री-लेवल वेरिएंट है। ये सात-गति पीडीके के साथ 5.1 सेकंड में और 4.7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड का दावा करती है। इसके सलेक्टेड ट्रांसमिशन में इसकी टॉप स्पीड 275 किमी प्रति घंटे तक सीमित है।

    ये भी पढ़ें - 

    Types Of Filter In Car : क्या आप कार के सभी फिल्टर के बारें में जानते हैं? सर्विसिंग के समय रखें ध्यान

    Honda Car Discount Offer: शानदार मौका! होंडा की गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचा सकते हैं हजारों रुपये