Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में निर्मित इस गाड़ी से पीएम मोदी ने किया रोड शो, आनंद महिंद्रा ने किया धन्यवाद; जानिए इस SUV की खासियत

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Mon, 14 Mar 2022 07:49 AM (IST)

    महिंद्रा की एक एसयूवी का हर कोई दिवाना है। पीएम मोदी द्वारा रोड शो करने के बाद इस दमदार एसयूवी का क्रेज और बढ़ गया है। आनंद महिंद्रा ने इसको लेकर एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है। आखिर इस गाड़ी में ऐसा क्या खास है? आइए जानते हैं।

    Hero Image
    भारत में निर्मित महिंद्रा की थार से पीएम मोदी ने किया रोड शो PC- @NewsArenaIndia

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की गाड़ियों का जलवा बरकरार है। युवाओं में महिंद्रा थार का क्रेज है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थार पर सवार होकर एक लंबा रोड शो किया है। महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने इसको लेकर एक ट्वीट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी खबर तैरने लगी। चलिए आपको ज्यादा घुमाते नहीं हैं, सीधे प्वाइंट पर आते हैं। आपको बता दें कि आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर पीएम मोदी को भारत में निर्मित महिंद्रा थार से रोड करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पीएम मोदी हाल ही में गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने मर्सिडीज बेंज और रेंज रोवर छोड़कर भारत में निर्मित महिंद्रा थार से 9 किमी. लंबा रोड शो किया। इस रोड शो में पीएम मोदी महिंद्रा की ऑफ रोड एसयूवी थार में दिखाई दिए, जो थार का ओपन मॉडल है। इस दौरान टोयोटा फॉर्च्यूनर ब्लैक एडिशन की ढेर सारे मॉडल थार के आगे पीछे दिखाई दिए। आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर महिंद्रा की थार में ऐसा क्या है, जिस पर सवार होकर पीएम मोदी तक रोड शो कर रहे हैं, तो परेशान मत होइए क्योंकि हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं इसका फुल स्पेसिफिकेशन...

    महिंद्रा थार का इंजन और कीमत

    महिंद्रा थार के कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 13,17,779 (एक्स-शोरूम) है। इसके इंजन की बात करें तो न्यू जनरेशन थार में पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन मिलते हैं। पेट्रोल इंजन एक 2.0-लीटर चार सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल है, जो 152एचपी और 300 एनएम का टार्क पैदा करने में सक्षम है। वहीं, ये ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 320 एनएम जनरेट करता है। डीजल इंजन 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड यूनिट के साथ आता है, जो 132Hp और 300Nm जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 165 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। इसमें 57 लीटर क्षमता है फ्यूल टैंक और ग्राउंड क्लीयरेंस 226mm है। 

    महिंद्रा थार का फीचर्स

    इसके फीचर्स की बात करें तो थार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें रूफ माउंटेड स्पीकर्स दिए हैं। इसमें MID यूनिट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर अपहोल्स्ट्री, ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। थार में सेफ्टी के लिए 2 एयरबैग्स दिए गए हैं।