मॉनसून में कार से हिल स्टेशन घूमने का कर रहे हैं प्लान? पहाड़ी तूफान से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
पहाड़ी तूफान या फिर ओला वृष्टि से अपनी गाड़ी के शीशों की हिफाजत करने के लिए सबसे पहले आप रबर मैट जरूर लगवाएं इससे गाड़ी की खिड़कियां अधिक मजबूत तो होती ही हैं साथ ही साथ हल्के-फुल्के पहाड़ी तूफान को भी झेल सकती हैं। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मानसून सीजन आने वाला है ऐसे में अगर आप पहाड़ों पर घूमने की तैयारी बना रहे हैं, तो आप पहले से इसकी तैयारी कर लें, क्योंकि पहाड़ों पर किसी भी समय ओला पड़ने लगता है और किसी भी समय पहाड़ी तूफान आ सकते हैं। ऐसे कंडीशन में आप खुद को और अपनी गाड़ी को कैसे बचाएं, इसके बारे में इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं ।
Covered Car Parking
पहाड़ों पर घूमने गए हैं और अचानक तूफान आने लगा है, तो सबसे पहले आप जो काम करेंगे वह यह है कि आपको एक कवर वाली जगह खोजनी होगी, जहां गाड़ी आपकी आसानी पार्क हो जाए। कोशिश करें कि गाड़ी को लेकर उस जगह पर जाएं जहां कोई बड़ा छत हो। पहाड़ों में ऐसे जगह काफी मिलती है, इसलिए नीचे कुछ और टिप्स दी जा रही है, जिसको आप फॉलो कर सकते हैं।
Use Rubber Mats To Protect Windows
पहाड़ी तूफान या फिर ओला से अपनी गाड़ी के शीशों की हिफाजत करने के लिए सबसे पहले आप रबर मैट जरूर लगवाएं, इससे गाड़ी की खिड़कियां अधिक मजबूत तो होती ही हैं साथ ही साथ हल्के-फुल्के पहाड़ी तूफान को भी झेल सकती है।
ट्रिप प्लान करने से पहले मौसम जरूर चेक करें
अगर आप अपनी गाड़ी से पहाड़ों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आज जिस दिन जाएंगे उस दिन के हिसाब से मौसम को गूगल के माध्यम से जरूर चेक कर लें। अगर मौसम खूला-खूला सा है तो आप अपनी ट्रिप को हरी झंडी दे सकते हैं, वहीं अगर उस समय का मौसम बेकार होता है तो आप अपने प्लान को आगे या फिर पीछे शिफ्ट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।