नई कार या बाइक खरीदने का कर रहे हैं प्लान? अप्रैल से बढ़ जाएंगे इन गाड़ियों के दाम

बढ़ती मंहगाई और नए BS6 फेस-2 RDE Norms की वजह से Maruti अपनी कारों को महंगा कर सकती है। वहीं हीरो मोटोकॉर्प भी अगले महीने से अपनी दोपहिया रेंज की कीमतों को बढ़ाने जा रही है।( फाइल फोटो)।