Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में शुरू होगी सबसे स्टाइलिश स्कूटर की बिक्री, जानिये किसको मिलेगी चुनौती

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Sun, 29 Jul 2018 02:00 PM (IST)

    डीलर्स ने पियाजियो वेस्पा Notte 125 की बुकिंग शुरू कर दी है सोर्स के मुताबिक इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 70,285 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    अगस्त में शुरू होगी सबसे स्टाइलिश स्कूटर की बिक्री, जानिये किसको मिलेगी चुनौती

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। डीलर्स ने पियाजियो वेस्पा Notte 125 की बुकिंग शुरू कर दी है सोर्स के मुताबिक इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 70,285 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह सिंगल मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा। कंपनी ने इस स्कूटर को इस साल फरवरी में लगे ऑटो एक्सपो में पेश किया था। इस स्कूटर की बुकिंग के लिए आपको 5000 रुपये देने होंगे और इसकी बिक्री अगस्त के फर्स्ट वीक से शुरू हो जाएगी ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन: भारत में कंपनी ने 125 cc इंजन वाला स्कूटर लॉन्च किया है। इसमें 125 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 9.76 bhp का पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन वेस्पा LX125 में दिया गया है। कीमत के मामले में यह Vespa Notte से लगभग 4 डीलर्स ने पियाजियो वेस्पा Notte 125 की बुकिंग शुरू कर दी है सोर्स के मुताबिक इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 70,285 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। हजार रुपये सस्ता है।

    फीचर्स: हालांकि Vespa Notte में LX125 की तुलना में ज्यादा फीचर दिए गए हैं। इसमें क्रोम ट्रीटमेंट, ऑल ब्लैक एटायर, ब्लैक्ड आउट व्हील रिम्स दिए गए हैं। इसमें 770 mm सीट हाइट, 155 mm ग्राउंड क्लियरेंस और 7 लीटर की कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड 100 किमी प्रति घंटा है। बाजार में इसका मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125, टीवीएस एनटॉर्क और होंडा ग्रेजिया जैसे स्कूटर्स से होगा।

    होंडा ग्रेजिया और TVS NTorq से होगा मुकाबला : पियाजियो वेस्पा Notte 125 का भारत में मुकाबला होंडा ग्रेजिया 125 और TVS NTorq 125 से होगा। नए ग्रेजिया में 125cc का इंजन लगा है जोकि 6.35 kW की पावर और 10.54Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ये दोनों ही स्कूटर्स अपने सेगमेंट में काफी खास हैं।