Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Auto Expo 2020: Aprilia SXR 160 और Vespa Elettrica का छाया जलवा

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 01:51 PM (IST)

    Auto Expo 2020 आज Aprilia SXR 160 को पेश किया गया और Vespa Elettrica को शोकेस किया गया।

    Auto Expo 2020: Aprilia SXR 160 और Vespa Elettrica का छाया जलवा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Auto Expo 2020 में Piaggio India ने Aprilia SXR 160 पेश किया है और Vespa Elettrica प्रोडक्शन वर्जन शोकस किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस स्कूटर को 2020 की तीसरी तिमाही में ऑफिशिएली लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aprilia की 'Designed for Racers, Built for Riders' फिलोसोपी के तहत डिजाइन किया गया, SXR 160 क्रॉसमैक्स डिजाइन स्टाइलिंग, स्पोर्टी अपील, फन राइडिंग एक्सपीरियंस, ग्रेट एर्गोनॉमिक्स और कंफर्ट से लैस है। इस स्कूटर को कंपनी ने इटली में डिजाइन किया है और उम्मीद की जा रही है कि यह स्कूटर टू-व्हीलर सेग्मेंट में नया ट्रैंड स्थापित करेगा।

    पावर और स्पेशिफिकेशन

    पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Aprilia SXR 160 बिल्कुल नए 160cc BS6 और 125cc BS6 इंजन के ऑप्शन में आएगा जो कि 3V टेक FI इंजन टेक्नोलॉजी से लैस होगा।

    फीचर्स

    फीचर्स की बात की जाए तो Aprilia SXR 160 में एलईडी ट्विड हैड लाइट, एलईडी ट्विट टेल लाइट्स, डेटाइम आईलाइन पोजिशन लैंप्स, स्प्लिट ग्लव बॉक्स, यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन, इंटीग्रेटिड डार्क फ्लाई स्क्रीन, राइज्ड कंवेंशन स्टीयरिंग हैंडलबार, 210cm मल्टीफंक्शन ऑल डिजिटल क्लस्टर के साथ माइलेज इंडीकेटर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, 12 इंच, 5 स्पॉक पेटल मशीन्ड रिम एलॉय व्हील, वाइड पेट्रन टायर्स, डार्क क्रॉम एंबेलिशमेंट, स्पोर्टी आई-कैचिंग क्रॉम गार्निस एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    कलर ऑप्शन

    कलर ऑप्शन की बात की जाए तो यह स्कूटर रेड, ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

    Piaggio लंबे समय से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर काम कर रहा है, जिसके चलते कंपनी ने Vespa Elettrica इटली में डिजाइन किया है और वहीं बनाया गया है, जिसमें पियाजियो की टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है। भारत में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते कंपनी को उम्मीद है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर यहां जल्दी लोकप्रिय हो जाएगा। इन सभी के अलावा Piaggio ने इन वाहनों को भी डिस्प्ले किया है।

    लिमिटेड एडिशन वेस्पा रेसिंग सिक्सटीज

    वेस्पा 2020 फेसलिफ्ट्स- वेस्पा रेड, वेस्पा SXL/VXL फेसलिफ्ट

    अप्रीलिया SR 160 और अप्रीलिया स्ट्रॉम 125 (डिस्क ब्रेक)

    यह सभी स्कूटर्स उम्मीद की जा रही है कि 2020 की दूसरी तिमारी में लॉन्च किए जा सकते हैं।