Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में शुरू हुई Aprilia RS660 की डिलीवरी, कीमत 13.39 लाख रुपये

    Piaggio India starts delivery of Aprilia RS660 पियाजियो इंडिया ने कुछ वक्त पहले भारत में अपनी Aprilia RS660 Aprilia RSV4 Tuono 660 और Tuono V4 मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा की थी। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है।

    By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 18 Oct 2021 08:23 AM (IST)
    Hero Image
    भारत में शुरू हुई Aprilia RS660 की डिलीवरी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पियाजियो इंडिया ने कुछ हफ्ते पहले देश में नई Aprilia RS660, Aprilia RSV4, Tuono 660 और Tuono V4 मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा की थी। जहां नई अप्रिलिया आरएस 660 की कीमत 13.39 लाख रुपये है, वहीं अप्रिलिया आरएसवी4 की कीमत 23.69 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) रखी गई है। अब कंपनी ने RS 660 बाइक की डिलीवरी शुरू कर दी है जो ग्राहकों के लिए देश भर में उसके सभी मोटोप्लेक्स डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला रेसर, अलीशा अब्दुल्ला देश में RS660 की पहली यूनिट की गौरवान्तित मालिक बन गई हैं। अब्दुल्ला ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खबर को साझा किया। नई RS660 स्पोर्ट्सबाइक 659cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है। जिसमें 270-डिग्री फायरिंग ऑर्डर होता है। यह इंजन 10,500rpm पर 100bhp की अधिकतम पावर देने के लिए जानी जाती है जो 8,500rpm पर 67Nm पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

    मोटरसाइकिल में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स और राइडर एड्स शामिल हैं, जिसमें थ्री-लेवल कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, एडजस्टेबल व्हीली कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल के साथ छह-अक्ष IMU शामिल हैं। इसके अलावा, इसमें राइडिंग मोड, एक क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम और एक द्विदिश क्विकशिफ्टर भी मिलता है।

    यह Honda CBR650R, Yamaha YZF-R7 और आने वाली Kawasaki Ninja 700R की सीधी प्रतिद्वंद्वी के रूप में सामने आती है। बाद वाला कथित तौर पर विकास के अधीन है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह बाइक तीन कलर ऑप्शन लावा रेड, ब्लैक एपेक्स और एसिड गोल्ड में उपलब्ध है।