Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ola Electric S1 के लिए दिखा लोगों का क्रेज, एक दिन में बिक गए 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 03:29 PM (IST)

    Ola S1 electric scooter की बिक्री शुरू हो चुकी है और इसकी एक दिन में जबरदस्त 10000 से भी ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। बता दें कि ओला S1 को एक सस्ते विकल्प के तौर पर लाया गया है और इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं।

    Hero Image
    Ola S1 Electric Scooter की एक दिन में बिकी 10,000 यूनिट्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली स्टार्टअप ओला के नए बजट फ़्रेंडली मॉडल S1 की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। कल ही कंपनी ने इसकी परचेज विंडो खोली थी और अब कंपनी ने जानकारी दी है कि महज एक दिन में इस स्कूटर की 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक S1 को 99,999 रुपये में 15 अगस्त को पेश किया गया था और उसी समय इसकी बुकिंग 499 रुपये के साथ शुरू कर दी गई है। पहले बुक हुए मॉडल्स की डिलीवरी 7 सितंबर से शुरू कर दी जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 में मिलता है जबरदस्त रेंज

    Ola S1 को 3 किलोवाट के बैटरी पैक के साथ लाया गया है, जो सिंगल चार्ज पर 141 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा, Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स भी मिलते हैं। नॉर्मल मोड में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 101 किमी और स्पोर्ट्स मोड में 90 किमी का रेंज देता है। इसके अलावा, ओला S1 की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है। फरफ़ॉर्मेंस के मामले में स्कूटर को 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचने में महज 3.8 सेकेंड का समय लगता है।

    कई फीचर्स से लैस है Ola S1

    ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्लॉसी और मैट फिनिश के साथ लाया गया है। साथ ही इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन चुनने का विकल्प ही मिलता है। दूसरी तरफ, इसके पैनल को मोनोकलर्ड में रखा गया है।

    फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक नेविगेशन सिस्टम, टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ के माध्यम से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस किया गया है और इसमें 36 लीटर का बूटस्पेस मिलता है।

    खाकी एडिशन की भी होगी डिलीवरी

    कंपनी ने अपने ब्रांड में यह भी कहा है कि वह 7 सितंबर से ही S1 प्रो खाकी एडिशन की डिलीवरी भी शुरू करेगी। बता दें कि यह एक लिमिटेड एडिशन वाला मॉडल है, जिसे 15 अगस्त के उपलक्ष्य पर लाया गया था।