Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pawan Munjal की कंपनी कैसे बनी बाजार की Hero, इस एक नाम ने दी थी Bajaj को टक्कर

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 07:53 AM (IST)

    हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर पवन मुंजाल के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं उस बाइक के बारे में जिसके चलते आज घरेलू दोपहिया बाजार में हीरो मोटोकॉर्प की 50 फीसदी की हिस्सेदारी है।

    Hero Image
    पवन मुंजाल के घर आयकर विभाग का सर्वे

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Pawan Munjal:ऑटो इंडस्ट्री के लिए आज एक बड़ी खबर है। घरेलू दोपहिया बाजार में 50 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के प्रमोटर पवन मुंजाल के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है, बता दें हीरो मोटोकॉर्प को पहले हीरो होंडा के नाम से जानी जाती थी। उस समय उसकी जापानी कंपनी होंडा के साथ साझेदारी थी। दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर कई ऐसे मॉडल लॉन्च किए, जिनका एक समय ऑटो मार्केट में जलवा था। हालांकि हीरो मोटोकॉर्प को मार्केट लीडर बनाने में Hero Honda Splendor की बड़ी भूमिका रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो मोटोकॉर्प का नेतृत्व पवन मुंजाल (Hero Motorcorp Chairman and CEO Pawan Munjal) कर रहे हैं। कंपनी की एशिया, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और मध्य अमेरिका के 40 देशों में उपस्थिति है। हीरो मोटोकॉर्प के पास दुनियाभर में 8 मैन्‍युफैक्‍चरिंग प्‍लांट हैं। इनमें भारत में 6 और कोलंबिया और बांग्लादेश में 1-1 स्थि‍त है। कंपनी की Hero Splendor बाइक की हमेशा बड़ी डिमांड रहती है।

    हीरो ने जापान की होंडा कंपनी के साथ मिलकर साल 1994 मेंमाइलेज बेस बाईक स्प्लेंडर को लॉन्च किया था, जो हीरो होंडा CD 100 का नया अवतार था। जिस समय स्प्लेंडर को लॉन्च किया गया था उस समय भारतीय दोपहिया बाजार में बजाज का घरेलू धाक स्कूटर बाजार में था। यह बाइक आम लोगों के लिए परिवहन सबसे बढ़िया माध्यम साबित हुई स्प्लेंडर के साधारण लुक ने लोगों को खासा आकर्षित किया उसी का परिणाम रहा कि यह बाइक आज भी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है।

    स्प्लेंडर लॉन्च होने से पहले भारत में कई बेहतरीन बाइक्स लॉन्च हुई थी, लेकिन उन बाइक्स की अधिक कीमत होने की वजह से होरो स्प्लेंडर को लोगों ने ज्यादा प्यार दिया। यह एक 97 सीसी इंजन वाली बाईक है इस बाईक को जब लांच किया तब बाजार में बजाज और साईनाटिक का कब्जा था।

    कम कीमत के साथ स्प्लेंडर ने लोगों को अच्छा माइलेज भी दिया जिसके कारण यह बाइक भारत में बहुत प्रसिद्ध हुई इसका साधारण लोग इसकी खासियत बना जिसकों लोगों ने खुद प्यार दिया अच्छी बात है कि बढती लोकप्रियता ने लोगों की उम्मीदों को भी बढा दिया। वहीं कंपनी ने भी ग्राहकों का पूरा ध्यान रखा, कंपनी ने स्प्लेंडर के मॉडल मे समय समय पर आवश्यकतानुसार बदलाव भी किए।