Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैन्युअल कार मालिक भूलकर भी न करें ये काम, गाड़ी चलाते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 24 May 2023 08:00 AM (IST)

    मैन्युअल कार चलाते समय थोड़ी अधिक सतर्कता बरतनी पड़ती है। गाड़ी को चलाते समय कई लोगों की आदत होती है कार को चलाते समय अपना बायां पैर क्लच पर रखते हैं - ऐसा कभी न करें। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार चलाते समय न करें ये काम

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। क्या आपके पास मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार है। अगर हां तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आपके पास गाड़ी नहीं है और आपको कार चलाने आता है तब पर भी आपके लिए खबर जरूरी है। क्योंकि आपको बताने जा रहे हैं उन टिप्स के बारे में जिसके फॉलो करके आप मैन्युअल गियरबॉक्स वाली कार को सही ढंग से चला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाइ आरपीएम में गाड़ी चलाने से बचें

    मैन्युअल गियरबॉक्स ड्राइवर को इंजन और पावर बैंड का पूरा कंट्रोल देते हैं। इसका मतलब ये है कि ड्राइवर को आरपीएम मीटर या टैकोमीटर पर नजर रखनी होगी। जब आप कार को तेजी से चलाए तो इसका मतलब ये है कि ड्राइवर को उच्च आरपीएम पर शिफ्ट करना चहिए। लेकिन आप ओवर - रेव करते हैं, तो इंजन के खराब होने की संभावना अधिक होती है।

    हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें

    पहाड़ी इलाकों में ऐसा देखा गया है। जब कार का झुकाव एक तरफ होता है, तो चालक क्लच पेडल को 'बाइटिंग पॉइंट' पर आधा दबा कर रखते हैं और उसी समय कार को पकड़ने के लिए थ्रॉटल का इस्तेमाल करते हैं। इसके बजाय हैंडब्रेक का इस्तेमाल करें।

    गियर शिफ्ट लावर पर न रखें हाथ?

    कई लोगों की आदत होती है एक हाथ में स्टीयरिंग व्हील और दूसरे हाथ से गियर लीवर शिफ्ट पकड़ने की आदत होती है। इसके लिए आपको स्टीयरिंग व्हील को 9 बजे और 3 बजे की स्थिति में रखने से वाहन पर अधिक कंट्रोल मिलेगा।

    अपने बाएं पैर को डेड पैडल से दूर रखें

    गाड़ी को चलाते समय कई लोगों की आदत होती है कार को चलाते समय अपना बायां पैर क्लच पर रखते हैं - ऐसा कभी न करें। ऐसा करने से आपका क्लच घिस रहा है, जिसे समय से पहले ही बदलने की जरुरत पड़ सकती है। ऐसे समय में आपको तुरंत ब्रेक लगा देना चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner