20 साल पुरानी गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाई फीस
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 20 साल से पुरानी गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल की फीस बढ़ा दी है। लाइट मोटर व्हीकल के लिए फीस 5000 से 10000 रुपये कर दी गई है जबकि 20 साल पुरानी मोटरसाइकिलों के लिए 1000 से 2000 रुपये हो गई है। इस कदम का उद्देश्य पुरानी गाड़ियों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना है। पुरानी गाड़ियां प्रदूषण और सुरक्षा के लिहाज से चुनौतीपूर्ण होती हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 20 साल से ज्यादा पुरानी गाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल फीस बढ़ा दी है। मंत्रालय का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य पुरानी गाड़ियों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करना है। आइए विस्तार में जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल फीस किस व्हीकल के लिए कितनी बढ़ी है।
कितनी बढ़ी फीस?
वाहन श्रेणी | पहले शुल्क (₹) | अब/रिन्यूअल शुल्क (₹) |
---|---|---|
लाइट मोटर व्हीकल (LMV) | 5,000 | 10,000 |
20 साल पुरानी मोटरसाइकिलें | 1,000 | 2,000 |
थ्री-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल | 3,500 | 5,000 |
इंपोर्टेड दो/तीन पहिया वाहन | — | 20,000 |
इंपोर्टेड चार या अधिक पहियों वाले वाहन | — | 80,000 |
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार लाइट मोटर व्हीकल, 20 साल पुरानी मोटरसाइकिलें, थ्री-व्हीलर और क्वाड्रिसाइकिल, इंपोर्टेड दो और तीन पहिया वाहन, इंपोर्टेड चार या उससे ज्यादा पहियों वाले वाहन की रिन्यूअल फीस को बढ़ा दिया गया है।
पॉलिसी को दिया गया अंतिम रूप
इस संशोधन का ड्राफ्ट फरवरी 2025 में जारी किया गया था और 21 अगस्त को इसे अंतिम रूप दिया गया। मंत्रालय ने इससे पहले अक्टूबर 2021 में भी रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल फीस बढ़ाई थी। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से पुराने डीज़ल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों के मालिकों के खिलाफ जबरन कार्रवाई न करने का आदेश दिया था। दिल्ली सरकार का तर्क था कि वाहन की उम्र नहीं, बल्कि उसकी वास्तविक स्थिति और इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए पॉलिसी लागू की जाए।
क्यों किया गया बदलाव?
पुरानी गाड़ियां न केवल ज्यादा प्रदूषण करती हैं, बल्कि उनकी मेंटेनेंस और सुरक्षा भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है। फीस बढ़ाने से उम्मीद है कि लोग पुरानी गाड़ियों का इस्तेमाल कम करेंगे और नई, सुरक्षित और ज्यादा ईको-फ्रेंडली गाड़ियों की ओर रुख करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।