Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पुरानी डीजल गाड़ियां पब्लिक पार्किंग और घरों से होंगी जब्त, लिस्ट हुई तैयार

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 09 Oct 2018 10:03 AM (IST)

    दिल्ली परिवहन विभाग सोमवार से एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके चलते उन गाड़ियों को घर-घर जाकर और सार्वजनिक पार्किंग से जब्त किया जाएगा, जो प्रदूषण को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं

    दिल्ली में पुरानी डीजल गाड़ियां पब्लिक पार्किंग और घरों से होंगी जब्त, लिस्ट हुई तैयार

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। दिल्ली परिवहन विभाग सोमवार से एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है, जिसके चलते उन गाड़ियों को घर-घर जाकर और सार्वजनिक पार्किंग से जब्त किया जाएगा, जो प्रदूषण को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं। विभाग ने इसके लिए उन लोगों की सूची तैयार कर ली है जिनकी डीजल कारों व अन्य वाहनों को जब्त किया जाना है। परिवहन विभाग, MCD और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद से 15 साल पुराने डीजल वाहनों को जब्त किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल परिवहन विभाग ने कुछ समय पहले ही 15 साल पुरानी दो लाख से ज्यादा डीजल कारों को डी-रजिस्टर्ड किया है। इन वाहनों के मालिकों का पता समेत सूची तैयारी की गई है। इस संबंध में परिवहन विभाग ने ज्वाइंट एक्शन के लिए MCD को भी पत्र लिखकर दिया है और इस अभियान की शुरुआत बड़ी-बड़ी कॉलोनियों से की जाएगी।

    परिवहन विभाग, MCD और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की टीम बड़ी-बड़ी कॉलोनियों के बाद वहां आसपास मौजूद फुटपाथ और पार्किंग का मुआयना करेगी, जिसके बाद वहां मौजूद पुरानी गाड़ियों को जब्त किया जाएगा। फुटपाथ के साथ रोड की चेकिंग भी की जाएगी। इस दौरान टीम को जो भी पुरानी गाड़ी वहां मिलेगी, उसे वह जब्त कर लेगी। बता दें, इस अभियान के तहत जब्त की जाने वाली गाड़ियों को वापस नहीं लौटाया जाएगा।

    राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए इस अभियान को चलाया जा रहा है। इस अभि‍यान के दौरान परिवहन विभाग के निशाने पर सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली लगभग हर तरह की 15 साल पुरानी डीजल गाडियां ही होंगी।

    यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: हुंडई सैंट्रो की प्री-बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू, दिवाली तक होगी डिलीवरी