Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola ने बंद किया इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन, जानें क्यों?

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 29 Jul 2022 01:06 PM (IST)

    ओला इलेक्ट्रिक ने अपने कृष्णागिरी तमिलनाडु प्लाट में एक हफ्ते के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रोडक्शन रोक दिया है। आपको ये बता दें ओला इलेक्ट्रिक के पास प्रोडक्शन में लगभग 4000 यूनिट स्कूटर हैं जिसे कंपनी फ्यूचर फैक्ट्री कहती है।

    Hero Image
    ओला इलेक्ट्रिक ने अपने कृष्णागिरी, तमिलनाडु प्लाट में प्रोडक्शन रोक दिया है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ओला इलेक्ट्रिक ने अपने  कृष्णागिरी, तमिलनाडु प्लाट में एक हफ्ते के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्रोडक्शन रोक दिया है। आपको बता दें कंपनी ये हवाला दें रही है कि वो वार्षिक मेन्टेन्स और नई मशीनों की स्थापना करने के लिए इस प्लांट को एक हफ्ते के लिए बंद किया है, वहीं इसके बारे जानकारी रखते हुए तीन लोगों ने ये कहा है कि  इन्वेंट्री ढेर-अप  प्रोडक्शन  को रोकने का सबसे बड़ा कारण है। ओला इलेक्ट्रिक के पास प्रोडक्शन में लगभग 4000 यूनिट स्कूटर हैं, जिसे कंपनी ' फ्यूचर फैक्ट्री कहती है। कंपनी के पास अभी कई हजार यूनिट्स की गिनती है जो उन ग्राहकों को शिप करने के लिए तैयार है, जिनका कंपनी ने प्री -ऑर्डर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     मेन्टेन्स के लिए किया प्रोडक्शन बंद

    आपको बता दें अक्टूबर के महीने में ओला ने अपने प्लाट में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया, जिसे ही कंपनी फ्यूचर फैक्ट्री कहती है वहीं दिसंबर में इसका रोजाना उत्पादन होता है। इसके प्रोडक्शन के शुरू हुए लगभग आठ महिने हो चुके है। इसके साथ ही कंपनी ने ये कहा कि ज्यादातर कंपनियां अपनी फैक्ट्री को मेंटेन के लिए  बंद करती है, जो कि हमने भी किया है।

    शुरुआत में 150,000 से अधिक हुई बुकिंग

    लोगों के बीच में ओला इलेक्ट्रिक की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ती जा रही थी, इसका एक ही कारण था कंपनी की  प्री-लॉन्च मार्केटिंग। आपको बता दें कंपनी के प्री-लॉन्च मार्केटिंग करे कारण लगभग 150,000 बुकिंग एडवांस पेमेंट के सा4थ ही हो गई थी। वहीं कंपनी ने इसकी डिलीवरी भी शुरु कर दी थी। मगर दिसंबर के समय से ही इसके स्कूटर में आग लगने की खबर तेजी से सामने आ रही थी, इसके काऱण कंपनी की काफी आलोचना भी हुई इसके बाद  कुछ लोगों ने अपने स्कूटर की प्री बुकिंग कैसेल भी कर दी। इसे कंपनी के रख काफी हद तक नुकसान का सामना करना पड़ा है।