Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA ने मार्च में बेचे 27 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कंपनी ने इस मॉडल की घटाई कीमत

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 04 Apr 2023 12:08 PM (IST)

    भारत की ईवी इंडस्ट्री अभी हाल ही में उभरी है। जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एक अलग ही पहचान बनाई है। इस समय ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अगले 30 फीसद की मार्केट शेयर पर कब्जा किया है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला की तगड़ी क्रेज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला का मार्केट शेयर अभी भारतीय बाजार में सबसे अधिक है। OLA ने मार्च में महीने में सबसे अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की। कंपनी ने मार्च 2023 में 27 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री दर्ज की। ओला भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता है, जिसकी वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 मिलियन यूनिट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में ओला की तगड़ी क्रेज

    भारत की ईवी इंडस्ट्री अभी हाल ही में उभरी है। जहां ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने एक अलग ही पहचान बनाई है। इस समय ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अगले 30 फीसद की मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।

    Ola S1 Pro की घटी कीमतें

    ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कहा है कि ओला एस1 प्रो की कीमतें गिरकर 1,24,999 रुपये (शुरुआती कीमत) हो गई हैं और इस कटौती के मूल उद्देश्य के दो संभावित कारण हो सकते हैं।

    ओला मार्केट लीडर बनकर बाजार में शीर्ष स्थान बनाए रखना चाहती है और इसलिए एस 1प्रो की कीमतों में गिरावट कर दी है। ओला एस1 एयर के लॉन्च के बाद, लोग बड़े पैमाने पर ओला एस1 और एस1 प्रो को नहीं चुन रहे थे। कीमत कम होने के बाद कंपनी को उम्मीद है कि इनकी सेल्स में भारी संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

    ओला एस1 प्रो की नई प्राइस लिस्ट

    S1 Pro की कीमतें OLA S1 Air के समान रखी गई हैं। ओला एस1 प्रो पुरानी कीमतें और नई कीमतें पहले ओला एस1 प्रो बाजार में 1,29,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होता था, लेकिन अब इसमें 5,000 रुपये की कटौती की गई है ताकि इसकी बिक्री में बढ़ोतरी की जा सके।