Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 X की शुरू हुई डिलीवरी, जानिए कितना खास है कंपनी का सबसे किफायती ई-स्कूटर

    Ola S1 X को तीन बैटरी पैक विकल्पों - 2 किलोवाट 3 किलोवाट और 4 किलोवाट में पेश किया गया है। इनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 69999 रुपये 84999 रुपये और 99999 रुपये हैं। S1 X अपने 2 kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर 91 किमी की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 7.4 घंटे का समय लगता है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 10 May 2024 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    Ola S1 X की डिलीवरी शुरू हो गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X की डिलीवरी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि S1 X कंपनी का सबसे किफायती ई-स्कूटर है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेरिएंट और कीमत

    S1 X को तीन बैटरी पैक विकल्पों - 2 किलोवाट, 3 किलोवाट और 4 किलोवाट में पेश किया गया है। इनकी एक्स शोरूम कीमतें क्रमशः 69,999 रुपये 84,999 रुपये और 99,999 रुपये हैं। ये कीमतें ओला इलेक्ट्रिक द्वारा हाल ही में की गई कीमत में कटौती के बाद की हैं।

    यह भी पढ़ें- 2024 Maruti Suzuki Swift में हुए हैं 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जान लीजिए

    चार्जिंग, मोटर और राइडिंग मोड्स 

    S1 X अपने 2 kWh बैटरी पैक के साथ एक बार चार्ज करने पर 91 किमी की प्रमाणित रेंज प्रदान करता है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 7.4 घंटे का समय लगता है। इसके इलेक्ट्रिक मोटर से 6 किलोवाट का अधिकतम पावर आउटपुट निकलता है। स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स - इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स प्रदान करता है और 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है।

    टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बजाय 3.5 इंच की एलसीडी स्क्रीन वाला यह स्कूटर एक फिजिकल की के साथ आता है। वहीं, एस1 एक्स के 3 kWh वर्जन की अधिकतम गति 90 किमी प्रति घंटा और रेंज 151 किमी है। 4 kWh संस्करण समान विशिष्टताओं को बनाए रखता है, लेकिन इसकी क्लेम्ड रेंज 190 किमी तक बढ़ जाती है।

    कंपनी ने क्या कहा? 

    डिलीवरी शुरू होने के मौके पर ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज के मुख्य विपणन अधिकारी, अंशुल खंडेलवाल ने कहा-

     एस1 एक्स के साथ, हम ईवी को अपनाने को प्रभावित करने वाली प्रमुख बाधाओं में से एक के रूप में उच्च अग्रिम लागत को समाप्त कर रहे हैं। मास-मार्केट पोर्टफोलियो में हमारा प्रवेश हमें अपने लक्षित ग्राहक आधार को व्यापक बनाने में मदद करेगा। 

    यह भी पढ़ें- Royal Enfield ने Guerilla 450 को इंडिया में कराया ट्रेडमार्क, जल्द लॉन्च होगी Himalayan 450-बेस्ड नई बाइक